पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा ली गई समीक्षा मीटिंग, सभी अपराध से सख्ती से निपटने के दिये निर्देश

विवरणः- शनिवार को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अपराध समीक्षा मीटिंग ली गयी। जिसमे पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर से प्राप्त दिशा निर्देशो का कडाई पालन करने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिया गया। समीक्षा मीटिंग में मुख्य रूप से अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, मर्ग शिकायत, सडक दुर्घटना, गुम इंसान, अभियान निजात के संबंध में चर्चा की गई। मीटिंग में जिले में संचालित अवैध कारोबार से सख्ती से निपटने निर्देश दिए गए, जमीन संबंधी विवादो का निराकरण करने राजस्व विभाग से समंवय स्थापित कर वैधानिक कार्यवाही करने, दुसरे राज्यो में छुपे आरोपियो को टीम बनाकर गिर करने, सायबर फ्राड से संबंधित प्रकरणो में एसीसीयू की टीम के सहयोग से आरोपियो की गिर करने के निर्देश दिए गए, सडक दुर्घटना में आरोपी वाहन चालको का लायसेंस निलंबित कराने यातायात डीएसपी को निर्देशित किया गया, विजिवल पुलिसिंग, सामुदायिक पुलिसिंग, जनता की समस्याओ को त्वरित निराकरण करने का निर्देश सभी थाना/चौकी प्रभारियो को दिया गया, वर्ष 2022 एवं उसके पूर्व के सभी लंबित अपराधो, शिकायतो, मर्ग को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्क कार्यवाही का तुलनात्मक अध्ययन कर कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। जिले में नशीले पदार्थ गांजा, नशीली दवाईयां, अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु शक्ति से कार्यवाही करने सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया। थाना स्तर पर आटो पार्टस, पंचर दुकान संचालको को मीटिंग लेकर बच्चो एवं युवाओ कों नशा युक्त कोई भी पदार्थ बिक्री न करने की हिदायत देने निर्देशित किया गया।

गुम बालक बालिकाओं/गुम इंसान को पता तलाश करने हेतु अलग अलग टीम बनाकर जल्द से जल्द दस्तयाब करने निर्देश दिया गया है। गुण्डा बंदमाश, निगरानी बदमाश एवं आदतन बदमाश को जो शांति भंग कर रहे है के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध एवं नशे का सेवन कर हुडदंग करने वालो के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। थानो में जप्ती माल का विधिवत सत्यापन कर निराकरण करने निर्देश दिया गया। समीक्षा मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा, जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चैकी प्रभारी, एवं अन्य शाखाओ के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!