

के अंतर्गत की गई कार्यवाही।
आरोपियों द्वारा प्रार्थी पर चाकू से हमला कर पहूचाया चोंट। आरोपियों के कब्जे से मारपीट में इस्तेमाल किये गये एक नग चाकू किया गया बरामद। **
**
**
आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल। नाम आरोपीगण 1. निलेश उर्फ नीलू यादव पिता स्व. दरबारी यादव उम्र 19 वर्ष
- अनिकेत सिंह नेताम पिता भरत सिंह नेताम उम्र 21 वर्ष
- अभय सिंह नेताम उर्फ पिंगू सिंह उम्र 19 वर्ष 4. रवि सिंग नेताम पिता नारद सिंग उम्र 17 वर्ष
सभी निवासी गणेशनगर नयापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी आहत् सूरज साहू पिता हीरामन उम्र 22 वर्ष निवासी पुराना पावर हाउस तोरवा का गणेश नगर नयापारा चौक पर विक्की यादव का चिकन / मछली दुकान में काम करता है दिनांक 18.03.2022 को होली पर्व में सुबह से ही दुकान मे काम कर रहा था तभी दोपहर करीब 02.00 बजे चिकन दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी मे था उसी समय नयापारा निवासी नीलू यादव, अनिकेत, रवि नेताम, पिंगू सिंह आये और शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगे मना करने पर पैसा कैसे नही दोगे कहकर अश्लील गाली गलौच गुप्तार देने लगे और अनिकेत, पिंगू, रवि इसे पकड़ लिये और नीलू यादव छिपाकर रखा चाकू से प्रार्थी के बायें कंधा मे वार कर चोट पहुँचाया था। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से फरार थे। मुखबीर सूचना पर दिनांक 07.06.2022 को बस स्टैण्ड तिफरा के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिन्होने प्रार्थी के साथ मारपीट करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से घटना मे चाकू जप्त कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रयुक्त
