रजिस्ट्री की रकम लेकर धोखाधडी करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफत में,

** आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश ** आरोपी के विरूद्ध पूर्व में धोखाधडी एवं अन्य अपराध है दर्ज

नाम आरोपी:- सतीश सिंह पिता रामेश्वर सिंह उम्र 43 वर्ष साकिन गीतांजलि सिटी फेस 01 नंबर 01 बहतराई सरकंडा थाना सरंकडा जिला बिलासपुर छ.ग.

विवरण::- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अविनाश पेशवानी पिता सुरेश पेशवानी उम्र 30 वर्ष साकिन शीला पार्क अपार्टमेन्ट राजकिशोर नगर सरकंडा थाना सरकंडा बिलासपुर एक लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया था जिसकी जांच की गई जांच पर पाया गया कि ग्राम मौजा खमतराई पटवारी हल्का नंबर 25 रा०नि०म० बिलासपुर में भूमि खसरा नंबर 561 / 21, 561/22 क्रमशः रकबा 02 एकड एवं 02 एकड योग रकबा 04 एकड भूमि जो कि पवन कुमार छाबडा एवं सुरेश रानी छावडा के नाम पर दर्ज है उपरोक्त भूमि को बिक्री हेतु भूमि स्वामी पवन कुमार छाबडा एवं सुरेश रानी छावडा द्वारा प्रति एकड 35,00,000 रूपये ( पैतीस लाख रूपये) के दर से अनावेदक सतीश सिंह पिता रामेश्वर सिंह उम्र 43 वर्ष सा० गीतांजली सिटी फेस-1 सरकंडा के पास सौदा कर दिनांक 24 / 04 / 2019 को 50 रूपये के स्टाम्प पेपर पर गवाह 1. यशपाल देवांगन रपटा चौक चांटीडीह 2. सत्येन्द्र सिंह जोरापारा के समक्ष निष्पादित कर नोटरी कराकर बतौर बयाना 4,00,000 रूपये ( चार लाख रूपये ) प्राप्त कर पक्का सौदा कर लिया है। इकरारनामा के मुताबिक उपरोक्त भूमि को सतीश कुमार सिंह के द्वारा आवेदक अविनाश पेसवानी के पास 90,00,000 रूपये ( नब्बे लाख रूपये ) प्रति एकड के दर से दिनांक 12/02/2020 को गवाह कमल किशोर गुप्ता, सेवाराम छतरिया के समक्ष 50 रूपये के स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा कराकर 20,00,000 रूपये ( बीस लाख रूपये ) बतौर बयाना प्राप्त कर लिया रजिस्ट्री कर पूरा रकम देने का सौदा कर इकरारनामा तैयार कर नोटरी कराया गया है और रजिस्ट्री नही कराया है जो प्रथमदृष्टया इकरारनामा के शर्तो का उलंघन करना धारा 420 भादवि के अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी सतीश सिंह के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा श्री हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर पहुंचकर आरोपी सतीश सिंह पिता रामेश्वर सिंह उम्र 43 वर्ष साकिन गीतांजलि सिटी फेस 01 नंबर 01 बहतराई सरकंडा थाना सरंकडा जिला बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया जिससे पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!