प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर देश भर में उत्सव का वातावरण, बिलासपुर छठ घाट में किया गया राम नाम संकीर्तन, भंडारे का भी आयोजन

शताब्दियों की तपस्या के बाद पवित्र पावन नगरी अयोध्या धाम में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन गया और बहुप्रतीक्षित घड़ी में प्रभु राम लला मंदिर में विराजित हो गए। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में अभूतपूर्व उत्सव मनाया जा रहा है। इस बार देश में जनवरी माह में ही दिवाली मनाई जा रही है। पूरा शहर सज उठा है। जगह-जगह भगवा तोरण, ध्वज ,बैनर लगाए गए हैं । सड़कों पर स्वागत द्वार सजाए गए हैं। घरों में रंगोली सजाकर रोशनी की जा रही है, तो वही बिलासपुर में ऐसा कोई स्थान नहीं बचा जहां भंडारा ना किया गया हो।

इसी क्रम में छठ घाट स्थित सामुदायिक भवन में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच, भोजपुरी समाज और सहजानंद समाज द्वारा श्री राम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जहां समाज के सदस्यों ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर दिनभर राम नाम का कीर्तन किया। यहां भगवान राम की आरती की गई, तत्पश्चात आयोजित भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के संरक्षक एसपी सिंह, बी एन झा,अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास के मार्गदर्शन में एस के सिंह,सचिव सुधीर झा, डॉक्टर कुमुद रंजन सिंह, विजय ओझा, धनंजय झा , बी आर मिश्रा, सी एम सिंह, अर्जुन सिंह, अशोक झा, कमलेश सिंह, सुनील सिंह, निर्भय चौधरी, युगल किशोर झा, राघव झा, रंजन सिंह, जयशंकर ओझा, आशीष चौधरी, अभिषेक सिंह, आदित्य सिंह, विनोद सिन्हा, सपना सराफ, सतीश सिंह, द्वारिका ठाकुर, जमुना, चंद्र प्रकाश, प्रिंस झा, राज गौरव, बबलू कश्यप ,रौनक सिंह, नवल वर्मा आदि की सहभागिता रही।

भंडारे का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!