मामूली बात पर शहर में हो रही चाकू बाजी, तालापारा और सरकंडा क्षेत्र में एक जैसे दो मामले

आकाश मिश्रा

बिलासपुर में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही, तो वही तालापारा क्षेत्र में गैंगवार जैसी स्थिति भी बन रही है । पुराने नवीन महादेव हत्याकांड से जुड़े लोग एक दूसरे पर मौका पाते ही हमला कर रहे हैं । सोमवार को तैयबा चौक के पास स्थित मेडिकल स्टोर के सामने अरहान खड़ा हुआ था। इसी दौरान मोटरसाइकिल में सवार होकर मनीष और उदय चक्रधारी अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और पुराने मामले को लेकर अरहान पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे शिराज पर भी हमलावरों ने चाकू से वार किया । इधर घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अरहान और सिराज को सिम्स में भर्ती कराया, तो वहीं आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार हमला करने और घायल होने वाले लोगों का संबंध नवीन महादेव हत्याकांड से हो सकता है और इसी वजह से इस तरह की घटनाएं बारंबार हो रही है।

इससे ही मिलती-जुलती घटना सरकंडा क्षेत्र से भी सामने आई है। नूतन चौक में पंचर दुकान चलाने वाले अटल आवास चौबे कॉलोनी निवासी मोहम्मद मंसूर के घर के सामने कुछ लोग शोर कर रहे थे, जिसे उसके बेटे मोहम्मद फरहान ने रोका। इसी के चलते मोहम्मद फरहान का योगेश यादव और उसके साथियों के साथ विवाद हुआ था। सोमवार सुबह नूतन चौक मेडिकल स्टोर के पास अजय कोरी और योगेश यादव ने अकेला पाकर मोहम्मद फरहान की पिटाई कर दी। उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए गए , जिससे मोहम्मद फरहान जख्मी हुआ है। मोहम्मद फरहान के अब्बा ने योगेश यादव और अजय कोरी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

More From Author

अपने ही रिश्तेदार के घर साढ़े छह लाख रुपए की चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ा, चोर से भी चुरा लिए किसी ने नगद रकम

आर आई को रिश्वत मामले में जेल भिजवाने वाले शिक्षक ने किया विस्फोटक खुलासा , बताया उनकी जमीन पर कोई और नहीं बल्कि स्थानीय कांग्रेस पार्षद कर रहा है बलात कब्जा, लगाई न्याय की गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts