एनटीपीसी के राखड़ बांध से उड़ने वाली धूल से ग्रामवासी परेशान बिलासपुर कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य मंत्री का घेराव कर समस्या के निदान की रखी मांग

एन०टी०पी०सी० सीपत के द्वारा निर्मित राखड़ बांध से सपीम ग्राम गतौरा, सुखरीपाली एवं आस-पास के ग्रामों में राखड़ डेम से उड़ रहे राखड़ से आमजन काफी प्रभावित हो रहे है एवं उनके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। राखखेम से उड़ने वाले राखड़ जो कि लोगों के घरो में घुरा रहा है जिससे गंभीर संक्रमित बीमारी की आशका निर्मित हो रही है। वर्तमान में आम जन लोगों के उपर इसका असर देखने को मिल रहा है जैसे की खांसी, जुकाम, दमा, श्वासरोग, जैसी तकलीफो का सामना लोगों को करना

पड रहा है, यदि ऐसा रहा तो आने वाले दिनों में ग्रामीणो मयकर बीमारी से ग्रसित हो जायेगें। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने बिलासपुर कलेक्टर का घेराव कर ई दिशा में कार्रवाई करने की मांग की क्योंकि इसी दौरान स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव की बैठक भी कलेक्ट्रेट के मंथन सभाकक्ष में चल रही थी इस दौरान बैठक से जब स्वास्थ्य मंत्री बाहर निकले तो ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग की बैठक में मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी सहित अन्य विधायक भी मौजूद थे जिन्हें भी ग्रामीणों ने ज्ञापन सोते हुए इस दिशा में कार्यवाही करने की मांग की मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कलेक्ट्रेट पहुंचे उपस्थित ग्राम वासियों को समस्य निदान का भरोसा दिलाया तो वही कहा कि अगर इसके बाद भी सरकार इस दिशा में कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन के माध्यम से समस्या का निदान दिलाने का प्रयास किया जाएगा

राखी बांध से उड़ने वाली धूल से ग्रामवासी इस कदर परेशान हो चुके हैं कि उन्हें घर के साथ-साथ जमीन के बंजर होने का डर भी सताने लगा है ऐसे में ग्राम वासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांग की है कि एन०टी०पी०सी० सीपत राखई डेम में उड़ रहे राखड की रोकथान हेतु उचित कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!