स्फूर्ति योजना के अंतर्गत ग्राम केंदा में बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर द्वारा ग्रामीणों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

शुक्रवार को ग्राम केंदा में स्फूर्ति योजना के अंतर्गत एमएसएमई मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत बैंबू क्राफ्ट क्लस्टर बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लॉन्च प्रोग्राम क्रियान्वयन संस्था यवार्ड एवं एसएफ कंसलटेंट भोपाल के मार्गदर्शन एवं नोडल एजेंसी कोहैंड्स नई दिल्ली के सहयोग से किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्राम वासियों को बैंबू क्राफ्ट क्लस्टर की गतिविधियों के साथ परिचय कराना एवं हमारे आगे के कार्य योजना के साथ लोगों को जानकारी देना शामिल है कार्यक्रम का शुभारंभ करने मुख्य अतिथि श्रीमान मनोहर राज अध्यक्ष अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा जिला बिलासपुर एवं श्रीमान अंधियार सिंह भानु, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, श्रीमती कल्याणी देवी, सरपंच, ग्राम पंचायत केंदा, ग्रामवासी और अन्य गणमान्य लो लोग उपस्थित हुए थे कार्यक्रम का शुभारंभ माता चौराहा में पूजा के साथ किया गया सभा स्थल पर मनोहर सिंह राज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

श्रीमती कल्याणी देवी द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत केंद्र द्वारा सभी उपस्थित ग्राम वासियों का स्वागत किया गया और या वार्ड संस्था द्वारा किया जा रहा है कार्यों के बारे में बताया बताया गया अभी वर्तमान में बांस कारीगरों का स्फूर्ति योजना के विषय में किया जा रहा है कार्यों के बारे में बताया है और पंचायत के तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया हैं तदुपरांत मेवाड़ संस्था के संचालक परियोजना संचालक नारायणमूर्ति द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए जो क्षेत्र में चयनित कारीगरों के विषय में जानकारी दिए और केंद्र ग्राम क्षेत्र में बनाया जा रहा है सुविधा केंद्र के बारे में प्रगति के बारे में जानकारी दिए हैं इसके साथ ही आने वाले दिनों में लगाता किया जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विवरण प्रस्तुत किए हैं जो चयनित बांस कारीगरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम हाई स्कूल भवन के हाल में किया जाएगा साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में विवरणात्मक जानकारियां देने के लिए कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, बैंक योजनाएं, पशुधन विकास विभाग, कृषि विभाग, पंचायत योजनाएं, डाक विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास योजनाएं, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, का विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत विवरण देने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा इसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाया जाएगा और ग्राम वासियों के साथ चर्चा करवाया जाएगा

जिससे ग्राम वासियों के समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सकेगा। इसके उपरांत फ्री श्रीमान मनोहर सिंह राज जनपद अध्यक्ष द्वारा तथ्यात्मक जानकारियां देते हुए सभी उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया गया की बंबू क्राफ्ट क्लस्टर बिलासपुर द्वारा किया जा रहा विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में सहयोग करने का करेंगे एवं जो भी आवश्यक होगा जनपद स्तर पर उनका कार्यवाही पूर्ण कर अमल करवाने में सहयोग करेंगे और समय-समय पर उपस्थित होकर प्रगति के बारे में जानकारी लेने की इच्छा जाहिर की गई। इस कार्यक्रम में शिर्डी द्वारा व्यवस्था करने में सहयोग मिला और इनके साथ श्रीमान कृष्णा मेश्राम, श्रीमान महिपत सिंह भगत, श्रीमान कौशल यादव, श्रीमान राज कुमार पैकरा, श्रीमान कृष्णा टेकाम और एसपीवी के अन्य सदस्य उत्साह पूर्वक भाग लेकर सहयोग किए हैं। समूह सदस्यों के द्वारा करमा नाच, गौरी गौरा नाच और गीत प्रस्तुत किया गया जो उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा सराहा गया। इसके उपरांत श्रीमान कृष्णा मेश्राम द्वारा सभी आए हुए मुख्य अतिथि एवं सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन का घोषणा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!