पांच और आश्रितों को निगम में मिली अनुकंपा नियुक्ति,महापौर ने सौंपा नियुक्ति पत्र,महापौर रामशरण यादव के कार्यकाल में अब तक 22 लोगों को मिल चुकी है अनुकंपा नियुक्त

बिलासपुर-स्वजन के असामायिक निधन के बाद नौकरी की बांट जोह रहें पांच आश्रितों को आज नगर पालिक निगम बिलासपुर में अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी प्रदान की गई। दृष्टी सभाकक्ष में महापौर श्री रामशरण यादव ने आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस दौरान सभापति श्री शेख़ नजीरूद्दीन भी मौजूद रहें। इस अवसर पर महापौर श्री रामशरण यादव ने आश्रितों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की सेवा के दौरान मन लगाकर काम करें तथा संस्थान को अपना परिवार समझ के उसकी प्रगति में अपना शत् प्रतिशत योगदान दें। सभापति श्री शेख़ नजीरूद्दीन ने कहा इस पद पर आश्रितों का अधिकार था,जो आज उन्हें मिल गया,इससे निगम की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। इस अवसर पर एमाईसी सदस्य श्री राजेश शुक्ला, श्री अजय यादव,श्री मनीष गढ़ेवाल एवं अपर आयुक्त श्री राकेश जायसवाल एवं मुख्य अभियंता श्री सुधीर गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहें।

इससे पूर्व 17 को अनुकंपा और 54 कर्मचारियों को मिली थी पदोन्नति

आज पांच लोगों को अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी प्रदान की गई है,इसके पूर्व 17 लोगों को पहले ही अनुकंपा के तहत नौकरी प्रदान कर दी गई है। अनुकंपा नियमों के तहत आश्रितों को नौकरी प्रदान करने के लिए महापौर श्री यादव द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही के निर्देश दिए गए है जिसके फलस्वरूप आश्रितों को जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति मिल रही है। महापौर श्री रामशरण यादव के कार्यकाल में अब तक कुल 22 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।

इन्हें मिली नौकरी

श्री प्रकाश यादव ,सहायक राजस्व निरीक्षक

श्रीमति विनीता कौशिक,सहायक राजस्व निरीक्षक

श्री विकास कुमार मलिक, सहायक राजस्व निरीक्षक

श्री नरेंद्र कुमार कौशिक, सहायक राजस्व निरीक्षक

श्री मनीष सोनवानी,स्वच्छता पर्यवेक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!