मुंगेली के डॉ. राज देवांगन हुए आईएसबीएम में पीएचडी की डिग्री से सम्मानित,दीक्षांत समारोह में राज्यपाल डेका ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए की उनके उज्जवल भविष्य की कामन

मुंगेली । छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को छुरा विकासखंड अंतर्गत नवापारा कोसमी स्थित आईएसबीएम विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उन्होंने दीक्षांत समारोह में शामिल होकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पीएचडी, स्नातकोत्तर, स्नातक एवं डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की। इनमें 29 विद्यार्थियों को पीएचडी एवं 13 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक की उपाधियां प्रदान की गई। जिसमें मुंगेली जिले एवं देवांगन समाज के डॉ. राज देवांगन को पीएचडी होने पर उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने डिग्री प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। सदैव मेहनत और लगन के साथ सही दिशा में सफलता हासिल करने प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे इंसान बनें क्योंकि अच्छे व्यक्ति ही बेहतर समाज का निर्माण करते हैं। समाज आपकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है उसके लिए काम करें।

उन्होंने आगे कहा कि भारत 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ रहा है। आप लोगों की मेहनत और योग्यता से भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा। राज्यपाल ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सीखना जरूरी है और सीखने के लिए सदैव एक सतत् इच्छा होनी चाहिए। ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। प्रदेश में शिक्षा में समुदायों के उत्थान, आजीविका बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने की क्षमता है। छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं हैं और यहां के युवा इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि आज आपके जीवन में एक अध्याय की समाप्ति और दूसरे की शुरुआत है। यह आपके माता-पिता और परिवारों के लिए भी एक महान दिन है। आईएसबीएम विश्वविद्यालय में आपकी शिक्षा ने आपको चुनौतियों का सामना करने, अवसरों का लाभ उठाने और दुनिया में बदलाव लाने के लिए तैयार किया है। इस प्रकार लगभग 260 विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर राज्यपाल डेका ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
19:20