

बिलासपुर।
सिविल लाइन थाने में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब मिनी बस्ती निवासी मंजू टंडन नामक महिला अपने पति की गिरफ्तारी से नाराज होकर पेट्रोल की बोतल लेकर थाने पहुंची और खुद को आग लगाने का प्रयास करने लगी। मौके पर मौजूद महिला आरक्षक और पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए पेट्रोल की बोतल और माचिस छीन ली तथा महिला पर पानी डालकर स्थिति को काबू में किया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक थाने में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
थाना प्रभारी सिविल लाइन सुम्मत राम साहू ने बताया कि महिला का पति संजू टंडन रविवार रात को चापड़ (धारदार हथियार) के साथ पकड़ा गया था। आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके पति को जबरन फंसा रही है। इसी बात को लेकर वह गुस्से में थाने पहुंची और आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर उसकी कोशिश नाकाम कर दी।
थाने में मौजूद फरियादी और अन्य लोग इस घटना से दहशत में आ गए। बाद में पुलिस ने महिला के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसीसीयू को रोजाना प्रत्येक थाने से आर्म्स एक्ट के तहत एक आरोपी देने का टारगेट मिला है। इसी क्रम में कई थानों ने हाल ही में निगरानी बदमाशों को पकड़ा था। कुछ मामलों में पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की, जबकि अपराध से लंबे समय से दूर रहे बदमाशों को छोड़ भी दिया गया।
