लूट का आरोपी तत्काल गिरफ्तार,सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही


पीड़ित
राजेश राठोंर पिता परमानंद राठौर 50 साल अलका
एवेन्यू निवासी
आरोपी
सूरज यादव पिता ईश्वरी यादव 19 साल माता चौरा कुडूदण्ड
फरार एक आरोपी


घटना स्थल
महर्षि स्कूल मोड़ के आगे, मंगला.
कल रात्रि करीबन 8-9 के बीच प्रार्थी अपनी कार क्र इग्निश cg10 ए एम 7013 से मंगला से अकेले अपने घर जा रहा था, तभी अंडा ठेला के पास बाइक सवार दो आरोपिओ ने कार को सामने आके रोक कर कैसे बेतरतिब कार चला रहे हो?उनकी बात सुनकर प्रार्थी अपनी कार को चलता ही छोड़कर आरोपिओ से बात करने बाहर निकला, वैसे ही एक आरोपी ने उसको धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, वह उठ पाता, समझ पाता उसके पहले ही एक आरोपी ने कार ड्राइविंग करते भाग गया, पीछे पीछे अन्य आरोपी भी बाइक से तेजी से भाग गया.1-2 घंटे बाद पता तलास करने पर भी कार नहीं मिलने पर प्रार्थी ने थाना Civillines आकर थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज़ कराया . तत्काल थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुँचे. वरिष्ठ सभी अधिकारिओ को थाना प्रभारी ने अवगत कराकर निर्देश प्राप्त किया.मोबाइल भी कार में ही छूट गया था. तत्काल coordinate करके आसपास मुखबिरो की सूचना पर एक आरोपी को पकड़ने में सिविललाइन पुलिस को सफलता मिल गई. बाइक भी घटना में प्रयुक्त को जप्त कर लिया गया है. एक अन्य फरार आरोपी की तलाश चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!