

भिलाई। शहर के कोहका बजरंग चौक इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बुधवार रात एक कार चालक ने सड़क किनारे बैठे एक कुत्ते पर जानबूझकर कार चढ़ा दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि रात करीब 10 बजे एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में आई और अचानक मोड़ पर सड़क किनारे बैठे कुत्ते को कुचलते हुए निकल गई। चालक ने रफ्तार कम करना तो दूर, टक्कर के बाद कार और तेज गति से भगाई और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल कुत्ते को तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक के पास पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक कुत्ते को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों और डॉग लवर्स ने आरोपी चालक की जल्द पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल कार का नंबर वीडियो में स्पष्ट नहीं दिख रहा, जिसके कारण पुलिस के लिए आरोपी तक पहुंचना मुश्किल साबित हो रहा है।
बजरंग चौक जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में लापरवाह और क्रूर ड्राइविंग को लेकर लोगों ने प्रशासन से निगरानी बढ़ाने की मांग की है। वहीं, डॉग लवर्स संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराएंगे।
लोगों ने ऐसी घटनाओं के खिलाफ समाज में जागरूकता बढ़ाने और पशुओं के प्रति संवेदनशीलता रखने की अपील की है।
