मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बोरे बासी खाओ अभियान के तहत आज रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में पिछड़ावर्ग एवं इंटक कांग्रेस के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्य कार्यकर्ताओ व आम जनता उपस्थित हुए जहां पर सभी वर्ग के लोग आपसी भेदभाव भुलाकर इस आयोजन में हिस्सा लिया जिसमे सभी एक साथ बैठकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और रीतिरिवाज परंपरा को सहेजने के लिए सामूहिक रूप से कतार बद्ध बैठकर छत्तीसगढ़ी व्यंजन बासी के साथ आम का अचार, प्याज, टमाटर की चटनी व हरी मिर्च के साथ इस भोजन का लुफ्त उठाया , उसके पश्चात इस पारंपरिक भोजन के गुणों का भी बखान कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस किया,

और कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्य भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के रीति रिवाज और परंपरा को सहेजने के लिए एक बहुत ही अच्छा और सार्थक अभियान की शुरुआत की है। तथा आने वाले पीढ़ी को इस पुराने रीतिरिवाज व परंपरा को जीवित रखने का संदेश दिया ।


बोरे बासी के इस अनोखे आयोजन में नगर की जनता के साथ साथ स्थानीय व ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया जिसमे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आनंद जायसवाल,एल्डरमैन सुभाष अग्रवाल, मदन कहरा, पूर्णिमा वैष्णव, दामोदर सिंह छतरी,यूनुस मेमन,पार्षद रामगोपाल कहरा रूद्र कुमार गुप्ता,अभिषेक मिश्रा, पुष्पकांत कश्यप महावीर साहू, अमर सिंह यादव, विजेंद्र दुबे,कृष्णा डगरजी, राजेंद्र पाल ,रमेश मरावी,,अमरीका सिंह शिवकली जैसवाल,रेशम बाई,कुमारी बाई,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!