

गिरफ्तार आरोपी-
- जगदेव लोहार पिता तुलाराम लोहार उम्र 30 निवासी केंवाछी बिल्हा थाना बिल्हा
जिला बिलासपुर छ0ग0
ःः विवरण:ः
विवरण- पीडिता दिनांक 28-05-2022 के सुबह 08 बजे अपने घर से पेण्डरवा खार खेत में बुआई पूर्व साफ सफाई हेतु निकली करीब 08-30 बजे ग्राम पेण्डरवा के हर प्रसाद गोड के भर्री खेत में पहुची थी तब जगदेव लोहार पिता तुलाराम पीछा करते आया और रोककर कहने लगा चलो साईड में चलते है तब पीडिता मना की तो जगदेव लोहार बुरी नीयत से बेईज्जती करने के नीयत से पीडिता के बांह (हाथ) को पकडकर जमीन में गिरा दिया और सीने को दबाते हुये उपर चढ गया तब पीडिता आरोपी से बचते बचाते, चिल्लाते हुए भागी थोडी देर बाद घर में फोन से सूचना दी तब पीडिता का बेटा आया और पीडिता को घर ले गया रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 128/2022 धारा 354,354(क),341 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी की पता साजी हेतु श्रीमान् उ0म0नि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर के निर्देेशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा शुश्री गरिमा द्ववेदी(अति0पु0अ0) के मार्गदर्शन में बिल्हा पुलिस द्वारा टीम गठित किया गया आरोपी अपने गांव में छिपा हुआ था जिसे बिल्हा पुलिस टीम जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में बिल्हा पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।
