पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजुर
विधायक ने पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पखांजूर के अध्यक्ष पंकज साहा द्वारा नया बाजार के होटल व्यवसाई पंकज साहा के पोस्ट आफिस खाते से 12 हजार की राशि आहरण के मामले में कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने इस कृत्य की घोर निंदा की और संगठन से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश करने की जानकारी दी।मामला प्रकाश में आने के बाद विधायक अनूप नाग ने रविवार को पखांजुर के विश्राम गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था।पत्रकारों से चर्चा के दौरान विधायक अनूप नाग ने कहा कि पंकज साहा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा अन्य पंकज साहा के खाते से राशि आहरण करने के संबंध में उन्हें मीडिया में खबर आने के पहले ही पीड़ित पंकज साहा ने फोन पर जानकारी दी थी। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा से फोन पर बात की और निंदा करते हुए तुंरत रकम वापस करने को कहां था ।पर उनके द्वारा यह रकम वापस नहीं की गई और मामला मीडिया में भी आ गया ।जिससे पार्टी तथा संगठन की बदनामी हुई साथ ही उनका भी नाम इसमें घसीटा गया। जबकि इस मामले में विधायक का कोई लेना देना नहीं है।उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी कई मामलों में उनका नाम घसीटा गया है अगर कोई संगठन का व्यक्ति कुछ गलत कृत्य करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार है । ऐसे मामलों में संगठन सख्त से सख्त कार्रवाई करें ।पर उन्हें दुख है इस संगठन इस संबंध में हमेशा ही लापरवाह रहा है ,जिसका खामियाजा पार्टी को ही उठाना पड़ता है। उन्होंने इस मामले पर भी संगठन से सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि समय रहते संगठन प्रक्रिया पूर्ण कर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करें।