प्रदेश भर में भाजपा का जंगी प्रदर्शन छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश का भाजपा ने विरोध कराया दर्ज बिलासपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा विविध निजी सार्वजनिक धार्मिक सामाजिक राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजनों की पूर्व अनुमति लेने की अनिवार्यता के जारी आदेश के खिलाफ प्रदेश भर में भाजपा आंदोलन कर रही है इसे लेकर भाजपा ने सोमवार को प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया और छत्तीसगढ़ सरकार को उनके इस निर्णय को वापस लेने को लेकर जंगी प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन किया राजधानी रायपुर में जहां बृजमोहन अग्रवाल राजेश मूरत सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मोर्चा संभाला तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने राजनांदगांव में इस प्रदर्शन की कमान थामी बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल बिलासपुर जिले के सभी भाजपा विधायक नेहरू चौक भी प्रदर्शन किया भाजपा ने निर्देश को काले कानून का बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विरोध करने पर भी पाबंदी लगा रही है

जिसका भाजपा पुरजोर विरोध कर रही है उनका मानना है कि भाजपा शासनकाल में भी इस तरह से किसी भी राजनीतिक आयोजनों को लेकर अनुमति लेने की जरूरत नहीं थी केवल एक सूचना ही काफी होती थी लेकिन जिस तरह से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने धरना प्रदर्शन या आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया है यह उचित नहीं है जिसका विरोध भारतीय जनता पार्टी कर रही है बिलासपुर के नेहरू चौक में आयोजित प्रदर्शन में सबसे पहले नेहरू चौक में जिला भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एक के बाद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की ओर कूच करने लगे जिसे देखते हुए पहले से ही पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग को वेरी कटिंग के माध्यम से रोक गया था लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वेरी कटिंग के नजदीक पहुंचकर जबरदस्त हंगामा मचाया गया और बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की गई हालांकि पुलिस प्रशासन ने पूर्व से ही भाजपा के इस आंदोलन को देखते हुए तैयारी कर ली थी और बड़ी संख्या में यहां पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी थी नेहा था जब भाजपा के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे थे तो बेरीकेटिंग के पास पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया

तो वहीं पुलिस ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भाजपा के झंडे बैनर पोस्टर और पानी के पाउच तक फेंक दिए हालांकि पुलिस ने भी संयम का परिचय देते हुए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को समझाइश दी और उन्हें रोका भी हालांकि इस झूमाझटकी में कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई है लेकिन तेल भाजपा ने शांतिपूर्ण आंदोलन को समाप्त कर दिया तो वही चेतावनी भी दी कि अगर आगे शासन इस निर्णय को वापस नहीं लेता है तो उग्र आंदोलन भाजपा के द्वारा किया जाएगा इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर जिले के सभी भाजपा विधायक के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

वी ओ/–2— भाजपा के जेल भरो आंदोलन में बड़ी संख्या में जिले भर से कार्यकर्ता धरना में पहुंचे थे जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के इस नीति का विरोध करते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक नहीं है इसे तुरंत रद्द किया जाना चाहिए

भाजपा ने जिस तरह से अपने तेवर दिखाए हैं वह निश्चित ही कांग्रेस के लिए चिंता का कारण बन सकते हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को आप केवल डेढ़ साल का वक्त बचा है इस बीच भाजपा अब छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस की सरकार को पूरी तरह से खेलने के मूड में है जिस तरह से भाजपा ने सोमवार को जंगी प्रदर्शन के माध्यम से अपने तेवर दिखाए हैं उसे अब कांग्रेस को गंभीरता से लेना होगा ताकि चुनाव के दौरान भाजपा के हर आंदोलन का जवाब दिया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!