ट्रक को रोककर मारपीट, पैसे की मांग करने वाले 2 आरोपी मौके पर गिरफ्तार

दिनांक 15.05.2022 को प्रार्थी उमेेंश कुमार रजक पिता शुभकरण्न रजक उम्र 29 साल साकिन हितौरी थाना बरही जिला कटनी म.प्र. का ट्रक ड्रायवरी का काम करता हैं कि बिलासपुर से कोयला लोड कर सतना जाने के लिये निकला था रतनपुर बस स्टेंड अस्पताल के पास रात्रि करीब 08.00 बजे पहुचा था कि 02 व्यक्ति बीच सडक पर खडा हो गये तथा प्रार्थी के ट्रक को रोककर जबरजस्ती पैसे की मांग करने लगे प्रार्थी चालक द्वारा पैसे नही देने पर उक्त दोनो आरोपीयो द्वारा चालक को अश्लील गालिया देते जान से मारने की धमकी देते हाथ में रखे सरिया से चालक के सिर में मार दिये जिसे ड्रायवर खून से लथपत थाना रतनपुर में सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो को थाना लेकर आयी तथा पूछताछ करने पर अपना अपना नाम 1. राजा उर्फ राजेश सारथी पिता सूकृत राम सारथी उम्र 20 साल साकिन भैरोबाबा मंदिर के पास रतनपुर ,2. सौरभ उर्फ शनी बहादुर पिता छेदीलाल बहादुर उम्र 19 साल साकिन करैहापारा थाना रतनपुर का रहने वाले बताये जिन्हे गिरफतार कर आज दिनाक 16.05.2022 को मान न्यायालय में पेश किया गया ।

गिरफातार आरोपी

  1. राजा उर्फ राजेश सारथी पिता सूकृत राम सारथी उम्र 20 साल साकिन भैरोबाबा मंदिर के पास रतनपुर ,
  2. सौरभ उर्फ शनी बहादुर पिता छेदीलाल बहादुर उम्र 19 साल साकिन करैहापारा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!