धारदार गुप्ती लहराते युवक गिरफ्तार,तो रतनपुर पुलिस ने नकली कटटा लेकर घूमते युवक को किया गिरफ्तार




नाम आरोपी- 01-परमेश्वर कुमार केवट पिता रामफत कॅनट उम2 वर्ष निवासी ग्राम लखराम थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छग.
जप्ती का विवरण – धारदार लोहे का गुप्ती दिनाक 14.05.2022 को थाना रतनपुर क्षेत्र में मुखबिर के जरिए सुचना मिली की एक व्यक्ति चौक में धारदार गुप्ती लकर घूम रहा है जिससे लोग भयभीत है मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस के द्वारा रेड कर परमेश्वर कुमार केवट पिता रामफल केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लखराम थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. को पकड कर आरोपी से कवर वाला धारदार लोहे गुप्ती जप्त कर परमेश्वर कुमार केवट के विरुद्ध आर्स एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है




नाम आरोपी- 01- रमेश कुमार कुरै पिता बिरझु कुरै उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मोहमठा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग.
जप्ती का विवरण – लोहे का बना दिखावटी कट्टा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है, कि दिनांक 14.05.2022 को थाना रतनपुर में मुखबिर के जरिए सुचना मिली की एक व्यक्ति बाजार में कटटा लेकर घुम रहा है मुखबिर से मिली सूचना


पर रतनपुर पुलिस के द्वारा रेड कर संदिग्ध व्यक्ति रमेश कुमार कुरै पिता बिरझु कुर्रे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मोहभठ्ठा थाना बिल्हा बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया जो कमर में देशी कट्टा नुमा हथियार सहित निला पुलिस चेक करने पर दिखावटी लोहे का कट्टा मिला रतनपुर पुलिस द्वारा दिखावटी कट्टा जप्त कर रमेश कुमार कुर्रे के
विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!