10वीं 12वीं के घोषित परिणामों में बिलासपुर के 2 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान किया हासिल, आईएएस और सीए बनने का सपना ,हेलीकॉप्टर में उड़ान को लेकर उत्साहित

शनिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम माध्यमिक शिक्षा मंडल स 12वीं में 293425परीक्षार्थी शामिल हुए थे तो दसवीं में 380027 परीक्षार्थी शामिल हुए थे आलोक शुक्ला,सचिव वी के गोयल सहित अन्य अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के कार्यालय में बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की दसवीं में रायगढ़ की सुमन पटेल टॉपर सुमन पटेल ने 592 बयान में अंक हासिल किए तो वही कांकेर की सोनाली बाला ने भी प्रथम स्थान पर स्थान पाया है तो वहीं दूसरे स्थान पर 6 छात्र दूसरे स्थान पर कामयाब हुए हैं 12वीं में बालोद के रितेश साहू ने प्रथम स्थान हासिल कियापहले स्थान पर कई विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है रितेश साहू को 478 संजना वर्मा को 471 यह बलोदा बाजार की रहने वाली है तो वही विमल कुमार बेमेतरा के 460 अंक श्रेया पांडे धमतरी के 475 अंक आए हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए बोर्ड परिणाम के जारी होने के बाद बिलासपुर के 2 विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं में मेरिट लिस्ट स्थान बनाया है इन उपलब्धि के बाद दोनों ही विद्यार्थियों के लिए यह पल खुशियों से परिपूर्ण था लिहाजा इस पल को उन्होंने अपने परिवार के साथ खुशियों के बीच बनाया हायर सेकंडरी की परीक्षा में शहर से मेरिट लिस्ट पर स्थान बनाने वाली छात्रा खुशबू वाधवानी को लगभग 96% अंक मिले हैं सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल तार बहार की छात्रा खुशबू वाधवानी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं तो वहीं बोर्ड परीक्षा के दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत के माध्यम से इस सफलता को हासिल किया है इसके लिए उन्होंने स्कूल की शिक्षा के साथ-साथ कोचिंग भी ली जिससे में परीक्षा में बेहतर स्थान हासिल कर सकें 12वीं में अकाउंट संकाय से शिक्षा ग्रहण कर रही खुशबू वाधवानी अब आ गए यह में अपना करियर तलाश रही है। लिहाजा में बीकॉम के साथ सब सीए की तैयारी जारी रखेंगे जिससे मैं आगे चलकर बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सके खुशबू की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं और वह खुशबू को शुभकामनाएं देते हुए उसे आगे भी इसी तरह प्रोत्साहित करने की बात कह रहे हैं

निश्चित तौर पर शिक्षा के मेहनत का प्रतिफल इस रूप में सामने आता है तो विद्यार्थी के साथ-साथ परिवार की भी खुशियां इसे जुड़ जाती है और वह क्षण गौरव प्रतीत होता है खुशबू की इस कामयाबी पर परिवार के साथ-साथ उनके रिश्तेदार और भाई बहन भी बेहद उत्साहित है

शनिवार को घोषित हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल के परीक्षा परिणामों में शहर के जयप्रकाश कश्यप ने मेरिट स्थान बनाया है जयप्रकाश को लगभग 98% अंक हासिल हुए हैं उसलापुर निवासी जयप्रकाश कश्यप बोर्ड परीक्षा के दौरान कड़ी मेहनत और दिनभर पिक्चर में चूहे रहते थे परीक्षा के अंतिम डेढ़ से 2 महीने से जयप्रकाश ने केवल शिक्षा को महत्व दिया जिसका परिणाम आज उन्हें स्थान के रूप में मिला है यह प्रकाश की कामयाबी पर उनके परिवार भी बेहद उत्साहित हैं हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब जयप्रकाश आईएएस में अपना भविष्य तलाश रहे हैं लिहाजा 12वीं में विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने के साथ-साथ में आईएएस की तैयारी भी करेंगे इस उपलब्धि को जयप्रकाश ने अपने परिवार के द्वारा मिले प्रोत्साहन का प्रतिफल बताया तो वही शिक्षकों को भी दे दिया जयप्रकाश कश्यप के पिता पंडरिया के शासकीय कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!