

स्वतंत्रता दिवस ड्राई डे पर शराब दुकान बंद रहने के चलते कई स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेचने की खबर आई। सिविल लाइन पुलिस ने भी मंगला धूरी पारा में अवैध रूप से शराब बेचते विजय ध्रुव को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 50 पाव अवैध देसी प्लेन शराब बरामद हुई । उसके पास से ₹1500 नगद भी मिले।

इसी तरह से सिरगिट्टी पुलिस ने भी मुखबिर से सूचना के बाद नयापारा सिरगिट्टी में मालिक राम वर्मा के घर दबिश थी। मालिक राम वर्मा के पास मौजूद दो थैले में रखे 60 नग गोल्डन गोवा शराब मिली, जिसकी कीमत ₹7200 है। इसके अलावा 2 नग देसी प्लेन शराब भी मिली जिसकी कीमत ₹160 है। कुल ₹7360 की शराब और बिक्री से मिली ₹20,350 पुलिस ने जप्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।
