
आकाश दत्त मिश्रा

लोक सुराज योजना की तर्ज पर मुंगेली में वार्ड चौपाल- समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है , जिसका आगाज शनिवार को नगर पालिका स्कूल प्रांगण में किया गया । पहले दिन यहां सरदार पटेल वार्ड और राम गोपाल तिवारी वार्ड के नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई हुई। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के अलावा स्थानीय पार्षद मोना नागरे और साधु सिंह ठाकुर के अलावा सीएमओ एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ड के नागरिक पहुंचे थे। यहां सरकारी आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन ,बोर उत्खनन जैसी मांगों की सुनवाई हुई । नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयास से कृष्ण कुमार यादव के वृद्धावस्था पेंशन की मांग का तत्काल मौके पर ही निराकरण किया गया। वही मोर जमीन, मोर मकान योजना के तहत वार्ड 19 की निवासी तीतरी बाई के भुगतान संबंधी निवेदन पर भी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। एक मांग बोर उत्खनन संबंधित भी मिली है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड चौपाल में अधिकांश मांग आवास को लेकर सामने आने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत केंद्र द्वारा 65% और राज्य सरकार द्वारा 35% राशि आवंटित की जाती है जो पात्रता के आधार पर ₹2 लाख 26000 से लेकर ₹2 लाख 28000 तक हो सकती है। अब तक मुंगेली जिले में 567 आवास पूर्ण हो चुके हैं। 350 के करीब निर्माणाधीन है और 1348 स्वीकृत आवास के लिए राशि आवंटन की प्रतीक्षा की जा रही है। वर्तमान में इस संबंध में केवल केंद्र द्वारा ही बजट उपलब्ध कराई गई है। राज्य सरकार अपना अंशदान नहीं कर रही है, जिससे भी लंबित आवास की संख्या में बढ़ोतरी हुई है ।
इधर वार्ड चौपाल समस्या निवारण शिविर के तहत प्रतिदिन अलग-अलग वार्डो में शिविर आयोजित कर जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, जिसके लिए मुनादी भी कराई जा रही है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर योजना का लाभ ले।
