
आलोक

सोशल मीडिया जहां आधुनिक जमाने का वरदान है तो वही कुछ लोग इसे अभिशाप बनाने पर तुले हुए हैं। इंस्टाग्राम पर युवती की अश्लील फोटो वायरल करने वाले ऐसे ही आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 7 सितंबर को पीड़ित युवती ने आरोपी निहाल पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि निहाल उसके अंतरंग एवं अश्लील फोटो इंस्टाग्राम में वायरल कर उसकी सहेली और रिश्तेदारों को भेजकर उसे बदनाम कर रहा है। पुलिस निहाल पांडे के खिलाफ धारा 509 और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। विजयपुरम सरकंडा निवासी निहाल पांडे को पुलिस ने अब जाकर गिरफ्तार किया है । उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल भी जप्त किया गया है। पुलिस के अनुसार निहाल पांडे ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
