केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने निक्षय प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर, निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान बिलासपुर सहित राज्य में आज से शुरू हो गया। 100 दिनों का यह सघन अभियान 23 मार्च 2025 तक चलेगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री तोखन साहू ने जिला कार्यालय परिसर से इस अभियान के लिए समर्पित प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इन वाहनों के माध्यम से लोगों को टीबी और कुष्ठ रोग के इलाज के लिए जागरूक किया जाएगा।टीबी और कुष्ठ बीमारी की पहचान की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर पहुंच कर सर्वे करेगी। बीमारी की पुष्टि के लिए नमूना लिया जाएगा। पुष्ट होने पर सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज किया जाएगा। उन्होंने 5 टीबी मरीजों को पोषण युक्त भोजन पैकेट भी वितरित किया। योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सेवकों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। गौरतलब है कि फिलहाल लगभग 2000 टीबी और 400 के करीब कुष्ठ रोगी जिले में चिन्हित हैं, जिनका इलाज निःशुल्क रूप से सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक धरम लाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, धरमजीत सिंह, दिलीप लहरिया, कलेक्टर अवनीश शरण, सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण उपस्थित थे।

More From Author

शराब दुकान के पास चाकू लेकर घूम रहा था बदमाश, इधर पुलिस ने बियर कैन और देसी शराब के साथ एक और आरोपी को पकड़ा

कोटपा एक्ट का कड़ाई से पालन करने संभागायुक्त ने दिए निर्देश,संभाग के सभी कलेक्टरों व अधिकारियों की ली बैठक,शैक्षणिक संस्थानों की 100 गज दायरे में नहीं बिकने चाहिए तंबाकू गुटखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *