
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
महिला ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन पोस्ट ऑफिस केन्द्र सरकार के आधीन है,वावजूद पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों द्वरा वेख़ौफ़ होकर गरीब हितग्राहियों को लगातार लूटा जा रहा है,ऐसा ही एक ताजा मामला कांकेर जिले के हाकेर पंचायत के मुरझाड़ गांव की है, जहाँ एक आदिवासी महिला परित्यक्ता है जिन महिला का नाम लक्षमी नेताम है,इस महिला के पिछले 6 सालों का पेंशन का पैसा नही दिया गया …यहाँ तक कि पोस्ट मेन द्वारा पासबुक चेक करने के नाम से पासबुक लिया गया महिला द्वारा लगातार पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटा गया पर आज तक ना तो पेंशन की राशि दी गई ना तो पासबुक । जब 8 महीने पहले महिला ने आफिस में जाकर शिकायत की तो पता चला लगभग 30 हजार रुपये महिला के खाते से निकाल लिए गये ..अब सवाल ये उठता है महिला की बिना जानकारी के आखिर महिला के खाते से किसने राशि गबन किया …और जिमेदार कौन है ! ये सबसे बड़ा सवाल है,
जब 6 साल गुजरने के बाद आखिरकार महिला को पेंशन की राशि नही मिली तो महिला ने आखिरकार कांकेर कलेक्टर के नाम पखांजुर अनुविभागीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई एवं दोषी के खिलाफ करवाई की मांग की है,अब देखना ये होगा कि महिला को न्याय मिलती है या सिर्फ खानापूर्ति की जाती है,
पखांजुर एसडीएम अंजोर सिंग पैकरा का कहना है कि जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
एभीबीपी के छात्र नेता रोशन बड़ाई का कहना है कि अगर महिला की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही की जाती है एवं पेंशन की राशि गबन करने बाले पोस्ट आफिस के कर्मचारियों की ऊपर कार्यवाही नही की जाती है तो छात्र संघ द्वारा उग्राआंदोलन की जायेगी।*
