

भारतीय रेल लगातार यात्री सुविधाओं के विस्तार पर यात्रियों को सुविधा देने की कोशिश कर रहा है तो वहीं रेलवे स्टेशनों मैं भी यात्री सुविधाओं में विस्तार कर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है इसी कड़ी में मंगलवार को बिलासपुर रेल मंडल ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के उस छोर में नए टिकट काउंटर फुट ओवर ब्रिज और बिलासपुर मुख्य स्टेशन के गेट नंबर 1 में बनाए गए नए निर्माण का लोकार्पण किया

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर सांसद अरुण साव नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा धरमलाल कौशिक बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे बिलासपुर महापौर रामशरण यादव मौजूद रहे तकरीबन आठ करोड़ अड़तालीस लाख रुपए की लागत से बनाए गए इन तीनों कार्यों के लोकार्पण होने से क्षेत्रवासियों को इससे काफी सुविधा मिलेगी खास तौर पर झोपड़ापारा नयापारा सिरगिट्टी तार बहार क्षेत्र सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब बिलासपुर रेलवे स्टेशन जनरल टिकट लेने नहीं आना पड़ेगा क्योंकि इसमें टिकट काउंटर से ही उन्हें जनरल टिकट उपलब्ध हो सकेगा

रेलवे का मानना है कि अगर इस काउंटर में टिकट की बिक्री अच्छी रही तो यहां आने वाले समय में आरक्षण की भी सुविधा दी जाएगी हालांकि लोगों की सुविधा के लिए यहां बिलासपुर रेल मंडल ने स्टैंड भी बनाया है जिससे लोग अपने वाहनों को यहां खड़ा कर सकेंगे मंगलवार को इन नए निर्माणों का लोकार्पण करते हुए मौजूद अतिथियों ने रेलवे के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के रहवासियों की लंबी मांग थी कि यहां टिकट घर की स्थापना हो जो आज पूरा हुआ है वर्ष 2004 में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसकी मांग रेल प्रशासन से की थी जिसके बाद अभी अमल में आ पाया है इस मौके पर सांसद अरुण साव ने कहा कि आने वाले समय में यहां और सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा जिससे क्षेत्र के रहवासियों को रेलवे की सुविधा का बेहतर लाभ मिल सके वहीं उन्होंने भरोसा दिलाया कि रेलवे यात्री सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहता है

वही नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा धरमलाल कौशिक ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मांग लंबे समय से की जा रही थी जो आज साकार हुआ है निश्चित तौर पर इस व्यवस्था से क्षेत्रवासियों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी सुविधा मिलेगी क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में बिलासपुर शहर का तेजी से विकास हुआ है तो वहीं बिलासपुर के आस पास भी बसाहट बढ़ने से व्यवस्था बनाने की एक कोशिश की जा रही थी जो अब अमल में आया है लोकार्पण अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने ही रेलवे को इस सुविधा के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह टिकट काउंटर फुट ओवर ब्रिज क्षेत्र के विकास के लिए बहुउपयोगी साबित होगा

कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने भी कहा कि इस कार्य को कोरोनावायरस की वजह से विलंब हुआ है परंतु अभी कार्य संपन्न होने से क्षेत्र वासियों को काफी सुविधा मिलेगी तो वही आने वाले समय में रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए बिलासपुर रेल मंडल निरंतर प्रयास करता रहेगा

इसके अलावा सीनियर सिटीजन और निशक्त जनों के लिए भी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में कई नए कार्य कराए जा रहे हैं इस मौके पर रेलवे क्षेत्र के पूर्व पार्षद व्ही रामाराव, वार्ड नंबर 66 पार्षद अजय यादव वार्ड नंबर 65 के पार्षद साईं भास्कर सहित भाजपा कार्यकर्ता और रेलवे के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे

