

आकाश मिश्रा

गौर कॉलोनी महाराणा प्रताप नगर तिफरा निवासी वकील अजीत सिंह के बेटे अक्षय की बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। अक्षय अपने घर से आइसक्रीम खरीदने कमला डेयरी यदुनंदन नगर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गुरफान अली, साजिद खान, मोहसिन खान और उसके साथियों ने अक्षय को रास्ते में रोक लिया और व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा एवं पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने किसी धारदार हथियार से भी उस पर हमला किया। साथ ही बदमाशों ने लात घुसे मुक्के और ईंट से भी उसे लहूलुहान कर दिया।
किसी तरह बदमाशों से खुद को बचाकर अक्षय पास स्थित मोमोज की दुकान में घुस गया इसलिए उसकी जान बची, अन्यथा यह बदमाश उसकी जान लेने पर उतारू थे। इसकी सूचना मिलने पर अजीत सिंह मौके पर पहुंचे हैं और इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की। पुलिस ने इस मामले में राजनंदन नगर तिफरा निवासी गुरफान अली, साजिद खान और मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। वही उसके साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
