

👉नाम आरोपी- राजकुमार कश्यप पिता लालचंद कश्यप 35 साल कुड़कई थाना पेण्ड्रा मामला थाना पेण्ड्रा का है दिनांक 05.05.22 को पीड़िता के पिता के द्वारा दिनाँक 03/05/22 की रात्रि को अपनी नाबालिग पुत्री के घर से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 187/22 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिए जाने पर *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा तत्कल संज्ञान लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेण्ड्रा को टीम बनाकर अपह्रत बालिका एवं आरोपी की पतासाजी का निर्देश दिए। थाना प्रभारी पेण्ड्रा उप निरीक्षक डी एन तिवारी एवं टीम के द्वारा मामले में अपहृता एवं आरोपी की पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि अपहृता को आरोपी रायपुर में रखा है। साइबर सेल की मदद से आरोपी के कब्जे से रायपुर में अपहृता को बरामद किया गया उपरांत विधिसम्यक कार्यवाही उपरांत प्रकरण में धारा 366,376,भादवि एवं 4-6 पोक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी राजकुमार कश्यप पिता लालचंद कश्यप 35 साल कुड़कई थाना पेण्ड्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
