रायगढ़ में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के मैनेजर को चाकू मार कर 5 करोड़ से अधिक की लूट हुई है । ढिमरापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक में सुबह ग्राहक बन कर पहुंचे लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया । लुटेरे साथ से आठ की संख्या में आए थे। कुछ लुटेरों ने पहले बाइक से बैंक की रेकी की और फिर शेष कार से पहुंचे। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई है।
सुबह जैसे ही 9:00 बजे बैंक खुला, लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि उस वक्त एक्सिस बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था । लुटेरों ने मैनेजर के पैर के पास दो-तीन जगह पर चाकू से वार किया है। इधर अब तक पुलिस को जांच में खरसिया रोड के आसपास लावारिस हालत में लुटेरों की मोटरसाइकिल मिलने की सूचना मिल रही है । लुटेरो ने 5 करोड़ से अधिक की लूट की है। फिलहाल आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।