पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर
शिवसेना नेता चानुराम सिवाना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि शिवसेना द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार के तुगलकी निर्णय जन आंदोलन हेतु प्रशासन से पूर्व अनुमति की अनिवार्यता के कानून का पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा है। एवं प्रदेश सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग किया जा रहा है। विदित हो कि प्रदेश सरकार में प्रदेश सरकार के जनविरोधी निर्णय से उपजे जनाक्रोश को दबाने हेतु प्रदेश सरकार के अधिकारियों द्वारा जन आंदोलन के लिए अनुमति की अनिवार्यता एवं कई काले कानून नियम बनाए जा रहे हैं। जिससे पूरे प्रदेश में आम जनता के अंदर असंतोष व्याप्त है। इस काले कानून के लागू हो जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दल, संगठन, कर्मचारी संगठन,जन संगठन, जिन भ्रष्ट ,निरंकुश ,शासन, सत्ता, प्रशासन, सरकार के खिलाफ आंदोलन करना चाहते हैं ।अपनी मांगों को लेकर जनता के बीच जाना चाहते हैं । वो आंदोलनकारी, आंदोलन हेतु इन भ्रष्ट, निरंकुश ,प्रशासनिक अधिकारियों के कृपा के पात्र हो जाएंगे। भ्रष्ट प्रशासन, सत्ता कभी भी अपने खिलाफ उठने वाले किसी भी आंदोलन को रोक देगा ।आंदोलनकारियों का दमन करेगा। आंदोलनकारियों का शोषण करेगा। आंदोलनकारियों का ब्लैक मेलिंग करेगा। शिवसेना प्रदेश सरकार से मांग करती है कि अविलंब इस काले कानून को वापस ले अन्यथा शिवसेना इस मुद्दे को लेकर आम जनता के बीच जाएगी
चानु राम सिवाना
शिवसेना दुर्गुकोंडल ब्लॉक