पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर।
कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना कार्यक्रम 5 मई से 20 मई तक चलेगा। इसका शुभारंभ माटोली शक्ति केंद्र में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने किया। वे इस शक्ति केंद्र के बूथ विस्तारक भी है और इन पंद्रह दिनों तक शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथों के साथ-साथ हर मतदाता के घर पहुंचेंगे।

उन्होंने शक्ति केंद्र के संयोजक व मतदान केंद्र माटोली, योगेंद्र नगर, हरिहर पुर, चांदीपुर के बूथ अध्यक्ष व पदाधिकारी, प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ प्रवास व योजना बनाकर अपना बूथ सबसे मजबूत की दिशा में किए जाने बाले कार्य हेतु बूथ विस्तार कार्यक्रम की शुरुवात की। उन्होंने बताया कि इस दौरान हर मतदाता के घर जाकर जानकारी एकत्रित करनी है।

इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार सफलता और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की असफलता को मतदाताओं तक पहुंचाना है।

आज शक्तिकेन्द्र माटोली वार्ड क्रमांक 2 ब्राम्हण पारा में बैठक रखा गया है।
सहायक तथा साइबर विस्तारकों की कार्ययोजना बनी।छत्तीसगढ़ प्रदेश में वादाखिलाफी भूपेश बघेल की सरकार ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है, जिस तरीके खाद की किल्लत, बिजली हाफ जैसे  सरकार के खिलाफ कई नाकामी के विषय को सामने लाया हैं, विक्रम उसेंडी ने सभीं किसान बंधुओं को आने वाले दिनों में हम सब एकजुट होकर इस सरकार के खिलाफ मजबूत होकर वादाखिलाफी सरकार को उखाड़ फेकेगें.. और प्रदेश में फिर सुशासन वाली भाजपा की सरकार बनायेंगे..

भाजपा के हर मंडलों को सशक्त बनाने के लिए अभियान शुरू:-

प्रीतपाल सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे देश में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को विशेष जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर वर्ग के लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया गया।

हर गांव तक जहा जहा सड़क की समस्या थी वैसे-वैसे गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा सड़क का निर्माण कार्य संपन्ना हुआ ।हर घर में बिजली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही देन हैं ।घर-घर तक नल जल योजना भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनाया गया हैं । वही शौचालय बनवाने की भी देश भर सबसे बड़ा कार्य इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।

इस बैठक में सपन तरफदार, असित व्यापारी, चंद्रवीर मरई, श्यामू तिवारी, भवभास्कर, अनिमेष बैरागी, देवाशीष, रुहीदास गणेश प्रसाद शर्मा,शालदा प्रसाद शर्मा,गोकुल नेताम,गोविंद उपाध्याय, केशव शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा,सुकुराम जर्री ,घनश्याम तिवारी व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!