बिलासपुर:- बिलासा कला मंच द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित शरद पूर्णिमा उत्सव अचंल के सुप्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ डा विनोद तिवारी के मुख्य आतिथ्य में, प्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डा किरण देवरस के विशिष्ट आतिथ्य एवं मंच के संरक्षक श्री चंद्रप्रकाश देवरस की अध्यक्षता में शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण रहती है, चांद की अदभुत चांदनी और छटाओं के बीच चंद्रप्रकाश देवरस के फार्म हाउस में बिलासा कला मंच का 32 वाँ शरद पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का शानदार आयोजन हुआ।
नगर के बेहतरीन गीत,गजल गायक उमेश सिहोते ने जब श्याम तेरी बंशी के धुन में गीत संगीत का राग छेड़ा तो लोग झूमने लगे। ओमप्रकाश साहू के तबले की थाप पर सिहोते जी ने एक से बढ़कर एक पुराने गजल और गीत सुनाकर माहौल को संगीतमय कर दिया।वहीं राजेंद्र सूर्यवंशी ने अनूप जलोटा के आवाज में शानदार भजन सुनाया।कवियों में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अजय पाठक ने अपनी चर्चित गीत चंदा लिखे निबंध शरद की रातों में गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।गजलकार केवलकृष्ण पाठक,सतीश पांडे उद्यान ने भी अपनी बेहतरीन रचना प्रस्तुत किये।देवरस परिवार की छोटी बिटिया अवनी ने छत्तीसगढ़ी गीत मैं बंदत हंव दिन रात वो मोर धरती मैया जै होवय तोर सुनाकर सबको मोहित कर दी। कार्यक्रम के दूसरे चरण में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। इससे पहले मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने 32 वें शरद पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में सबका स्वागत करते हुए कहा कि मंच एक परिवार है जहां सभी एक साथ इकट्ठे होकर हर आयोजन का आनंद लेते हैं उन्होंने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विनोद तिवारी ने कहा कि जहां गीत संगीत कविताओं की धारा बहती हो वहां बुढापा और शारीरिक रोग भी थम जाते हैं। मंच के लोगो की खुशी और स्फूर्ति देखकर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है।विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के प्रख्यात शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ किरण वासुदेव देवरस ने कहा कि वे विवेकानंद आश्रम से जुड़े हैं और भगवतगीता पर काम कर रहे हैं, इस आयोजन में आप सबके साथ रहकर मैंने भी भीगी ओस की कुछ बूंदे प्राप्त कर लिया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने कहा कि ये मंच ही एक मात्र ऐसा मंच है जो विगत 32 बरस से शरदोत्सव मनाते आ रहा है।इस मंच से हम सबने देश के नामी गिरामी कवियों का रसास्वादन किया है। आभार प्रदर्शन मंच के संयोजक यश मिश्रा ने किया। खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय आये हुए मंच के साथियों को उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया।इस अवसर पर मंच के पदाधिकारी,सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे जिसमें डॉ सुधाकर बिबे,राजेन्द्र मौर्य,डॉ देवधर महंत,राघवेंद्र धर दिवान,डॉ जी डी पटेल,आनंदप्रकाश गुप्त,डॉ भगवती प्रसाद चंद्रा,जी आर चौहान, महेंद्र साहू,रामेश्वर गुप्ता, देवानंद दुबे,अश्विनी पांडे,अनूप श्रीवास, मनीष गुप्ता, विनोद गुप्ता, महेश भार्गव, अरविंद शर्मा, शत्रुघ्न जैसवानी,ओमशंकर लिबर्टी, मनोहर दास मानिकपुरी,यशवंत साहू,श्यामकार्तिक,रामायण सूर्यवंशी, गोपाल यादव सहित आदि प्रमुख हैं।अमृत रूपी खीर और भोजन ग्रहण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।