

प्रार्थी प्रदीप कुमार पहाड़िया पिता बेदीलाल पहाड़िया उम्र 36 वर्ष निवासी रानीपारा रतनपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10/03/2022 की दरमियानी रात, घर में रखे 04 बोरी सरना धान कीमती 2520/- कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि शंकर सूर्यवंशी रानीपारा निवासी अपने घर में चोरी किया हुआ धान को रखा है की तस्दीकी कार्यवाही हेतु थाना टीम द्वारा संदेही के घर में रेड कार्यवाही करने पर घर में 04 कच्ची धान रखा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उक्त धान को प्रदीप कुमार पहाड़िया के घर से चोरी करना स्वीकार किया। प्रार्थी द्वारा थाना में रिपोर्ट करने पर डर से चोरी किए धान को नहीं बेचा था। अपने घर में रखना बताया जिसे जप्ती कार्यवाही की गई। आरोपी को दिनांक 02/05/2022 के गिरफ्तारी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय कोटा जिला बिलासपुर पेश किया जाता है।
गिरफ्तार आरोपी – शंकर सूर्यवंशी पिता हरवंश सूरयवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी रानीपारा थाना रतनपुर
