नवरात्रि के 9 दिन हर वर्ष माता के भक्तों की भक्ति में लीन रहते हैं चैत्र नवरात्र हो या शारदीय नवरात्र इन दोनों ही नवरात्र के 9 दिन भक्त माता की भक्ति में लीन रहकर उनकी आराधना करते हैं और परिवार की सुख समृद्धि की कामना उनसे करते हैं वही शारदीय नवरात्रि में माता खुद भक्तों के पास पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करती है ऐसे में दुर्गा मंदिरों में भी नवरात्र के इन 9 दिनों में माता की आराधना से सीधे माता आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त होता है इसी कड़ी में इन दिनों सभी माता के मंदिरों में विशेष पूजा आराधना हो रही है तो वहीं प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है
इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 43 दोमुहानी स्थित मां मनका देवी मंदिर में भी नवरात्रि के इन दिनों में भक्ति की बयार देखने को मिल रही है जहां मंदिर के पदाधिकारियों के द्वारा माता की आराधना के साथ यह जस गीत की प्रस्तुति प्रतिदिन चल रही है इसी कड़ी में रविवार को महापौर रामशरण यादव मां मनका देवी के दर्शन करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने माता की आराधना करते हुए उनकी आरती की इस मौके पर उन्होंने प्रदेश और शहर की खुशहाली की कामना माता से की इस मौके पर उन्होंने वार्ड वासियों को बधाई देते हुए कई विकास कार्यो की सौगात भी वार्ड में दी मां मनका देवी का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ-साथ महापौर रामशरण यादव ने वार्ड के हितग्राहियों को शासन की लाभकारी योजना के तहत कार्ड का भी वितरण किया
इस मौके पर वार्ड के पार्षद ने भी कहा कि मां मनका देवी की आराधना में वार्ड ही नहीं बल्कि दूर-दूर से भक्त यहां पहुंचते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि माता के पास मनोकामना लेकर आने से वह पूरे होते हैं वहीं उन्होंने मंदिर में चल रहे नवरात्र के कार्यक्रमों की जानकारी भी दीगौरतलब है कि विगत कई वर्षों से इसी तरह नवरात्र के दिनों में भक्ति की आराधना का सैलाब यहां देखने को मिलता है हालांकि साल भर यहां भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहता है लेकिन नवरात्र के दिनों में यह जगह धार्मिक भक्ति से परिपूर्ण रहता है निश्चित तौर पर नवरात्र के यह 9 दिन सभी भक्तों के लिए खास होता है