

02 नग सेंटिंग लोहे का कीमती 8000
थाना रतनपुर के अपराध कमांक 220/022 धारा 379 भादवि में प्रार्थी प्रेम कुमार पटेल पिता परमानंद पटेल उम्र 35 साल साकिन खैरखुडी रतनपुर का अग्रवाल कन्द्रक्शन में सुपरवाईजर का काम करता है कि दिनांक 01.05.022 को थाना रतनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में मेलनाडीह से साधीपारा के मध्य ओव्हर ब्रीज का काम चल रहा है कि दिनांक 01.05.2022 को समय करीब 02.30 बजे एक व्यक्ति मोटर सायकल में सेंटिंग प्लेट को चोरी कर ले जा रहा था कि कंपनी के लेबर रमाशंकर द्वारा चिल्लाने तथा पूछताछ करने पर 02 नग सेंटिंग कीमती लगभग 8000 रू को चोरी कर ले जाना पाया गया जो थाना रतनपुर पुलिस को सूचना मिनले पर पर मौके से मय आरोपी माल सहित थाना लेकर आये तथा नाम पता पूछने पर राहूल भारद्वाज बताया जिसके कब्जे से 02 नग सेटिंग प्लेट को जप्त किया गया तथा आरोपी को मान न्यायालय में पेश किया गया
गिरफातार आरोपी

- राहूल भारद्वाज पिता अनुज राम उम्र 32 साल साकिन खैरखुँडी रतनपुर ।
