अंतरराज्यीय व्यापारी ठग गिरोह का सरगना हुआ गिरफ्तार,कैम्प लगाकर दीग़र राज्य से पुलिस से पकड़ा


बिलासपुर पुलिस द्वारा केंप लगाकर दीगर राज्य हरियाणा से चिटफड के फरार आरोपी को किया गिरफतार

इलेक्ट्रिक वाहन दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला 1 आरोपी गिरफतार

थाना सिविल लाईन के धोखाघडी के प्रकरण का 1 आरोपी गिरफतार जिला बिलासपुर में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारुल माथुर के दिशा निर्देश पर धोखाधड़ी एवं चिटफंड अधिनियम के अंतर्गत अपराधों पर आरोपियों की धरपकड़ एवं पतासाजी हेतु ऑपरेशन राहत चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत राज्य के चिटफंड मामलों के नोडल श्री रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं श्री आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा के मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस की टीम गठित कर दिल्ली पंजाब हरियाणा यूपी रवाना किया गया था जो लगातार सात आठ दिनों का कैंप कर तीन मामले के आरोपियों को हिरासत में लेने में सफल हुई साथ ही चिटफंड के फरार डायरेक्टरों की छुपी हुई संपत्ति की भी जानकारी प्राप्त हुई है दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद चिटफंड के आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपीयो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया है जिस पर कार्यवाही अभी जारी है

1.वर्ष 2018 में दर्ज प्रकरण चिटफंड कंपनी पीएसीएल बीमा कंपनी द्वारा अधिक ब्याज दर का झांसा देकर कंपनी बंद कर सभी आरोपी डायरेक्टर फरार हो गये थे जो फरार आरोपीयो की पतासाजी दौरान लगातार प्रयास करते हुये जिला बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दिल्ली रवाना किया गया तथा 01 सप्ताह तक कैंप लगाकर चिंटफड प्रकरण के फरार आरोपी अनिल चौधरी को हिरासत में लेकर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया

  1. थाना रतनपुर के अपराध कमांक 113/022 धारा 420,34 भादवि के मामले में प्रार्थी लेनिन कुमार से इलेक्ट्रनिक स्कूटी बाईक दिलाने के नाम पर 10,84,287 रू की ठगी कर धोखाधडी के आरोपी अंशुमन पांडेय पता दिल्ली थाना बुराड़ी से दबोचा गया जिसे भी न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है आरोपी अंशुमन पांडे अंतर्राज्यीय ठग है जिसने इलेक्ट्रॉनिक बाइक बैटरी ,ऑटो पार्ट दिलाने के नाम पर तमिलनाडु ,पंजाब, हरियाणा ,मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश आदि जगहों पर कई लोगों से लाखों की ठगी की है, आरोपी अंशुमन पांडे के विरुद्ध कई जगहों पर एफ आई आर दर्ज हैं परंतु अपने शातिर बुद्धि के कारण किसी की गिरफ्त में नहीं आया था परन्तु बिलासपुर पुलिस ने दिल्ली में कैंप कर इसे भी धर दबोचा है
  2. थाना सिविल लाईन के अपराध कमांक 346 / 022 धारा 420,34 भादवि के मामले में प्रार्थी जावेद मेंमन से आरोपियों द्वारा स्केब नट बोल्ट खरीदी बिकी के नाम पर 35 लाख रूपये की धोखाधडी की गई जिसके एक आरोपी काजी
    फज्जूला अंसारी को पूर्व में ही कोलकाता से पकड़ कर जेल भेजा गया था मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद मुमताज को टीम द्वारा दक्षिण दिल्ली वसंत विहार से दबोचा गया है जिसे थाना सिविल लाईन पुलिस को सौंपा गया जिन्हे मान न्यायालय में पेश किया गया हैं ।
    उक्त सभी प्रकरण में आरोपीयो की पतासाजी गिरफतारी कार्यवाही में
    निम्न पुलिस अधिकारियों की भूमिका रही
  3. निरीक्षक कलीम खान (चिटफंड शांखा )2. उप निरी यु.एन. शांत कुमार साहू थाना प्रभारी रतनपुर 3. उप निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी बिल्हा 4 उप निरी रमेश पटेल थाना तोरवा 5 उप निरीक्षक मिलन सिंह ध्रुव थाना तारबहार 6 स उ नि विजय सिंह थाना रतनपुर 7 स उ नि ओंकार बंजारे थाना कोटा 8 आरक्षक मनोज बघेल थाना सिविल लाइन 9 आरक्षक रामकुमार साहू थाना रतनपुर 10 आरक्षक भोप सिंह साहू थाना कोटा 11 आरक्षक ओमकार थाना तखतपुर 12 आरक्षक गजपाल जांगड़े थाना मस्तूरी 13 आरक्षक दीपक यादव एसीसीयू बिलासपुर 14 आरक्षक मुकेश वर्मा एसीसी यू बिलासपुर

गिरफ्तार आरोपी

1 अनिल चौधरी पिता सोहन चौधरी उम्र 39 साल पता सेक्टर 13 हरियाणा
प्रकरण
2 अंशुमन पांडे पिता मधुसूदन पांडे उम्र 30 साल पता बुराड़ी दिल्ली भारत धोखाधड़ी
प्रकरण 3 मो.मुमताज पिता मो सिद्धीकी उम्र 37 वर्ष निवासी दक्षिण दिल्ली बसंत विहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!