


बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में गोली चलने की खबर से हंगामा मच गया। बाद में पता चला कि सुबह करीब 7:30 बजे ग्रे रंग की वैगनआर कार में सवार दो युवको ने सूर्या विहार सरकंडा में रहने वाले शुभम साहू के घर के बाहर खड़ी मारुति स्विफ्ट क्रमांक सीजी 10 BF 7218 में छर्रे वाली एयरगन से फायर कर भाग गए थे। इससे कार का शीशा टूट गया था। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। शुभम साहू के बताए अनुसार और आसपास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज एवं मुखबिर की मदद से वैगनआर कार क्रमांक सीजी 10 एसी 9815 में सवार युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम देना पाया गया।

जिसके बाद पुलिस ने सूर्यभान सिंह ठाकुर, मृणाल जांगड़े और उनके एक नाबालिक साथी को पकड़ा, जिन्होंने बताया कि उन्होंने मौज मस्ती में ही फायरिंग की थी । सूर्यभान सिंह ठाकुर और मृणाल जांगरे के खिलाफ प्रतिबंधक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई । वहीं नाबालिग को समझाइश दे कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन को भी नाबालिक चला रहा था जिस कारण से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन को जब्त कर लिया गया। आरोपी सूर्यभान सिंह ठाकुर बालाजीपुरम कॉलोनी और मृणाल जांगरे बसंत बिहार में रहते हैं।