पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
सत्तापक्ष के विधायक सिर्फ एक कोरेनार पुलिया स्वीकृति देकर क्षेत्र में ऐसे वाह – वाही लूट रहे हैं , जैसे मानो सारी विकास कार्य कर लिए हो , वहां पुलिया बीस वर्ष पहले स्वीकृति हो चुकी थी , जिसके उद्घाटन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था , क्षेत्र की जनता सब जानती है । उक्त बातें पूर्व वनमंत्री व भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा ।

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष उसेंडी ने कहा कि अपनी 15 वर्ष यानी वर्ष 2003 से 2018 तक भाजपा के शासन काल के उपलब्धि गिनाई और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दोनों ब्लाक क्षेत्र में कई पुल , पुलिया , छोटी सी लेकर बड़े-बड़े निर्माण कार्य किया गया है।जिसको गिनने में सत्ता पक्ष को कोई दिन लग जाएंगे।जैसी कोटरी नदी में बड़गांव और प्रतापपुर में पुलिया निर्माण गोण्डाहुर ,घोड़ागांव,बरदा में बड़े पुलिया निर्माण कार्य किया गया ।इस प्रकार लोकनिर्माण विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग,जलसंसाधन विभाग,जिला पंचायत,ग्राम पंचायत के माध्यम से सैकड़ो पुल पुलिया निर्माण कार्य किया गया है।जो जनता जानती है और उनके समक्ष प्रस्तुत है।इसी प्रकार स्टाप डेम निर्माण कार्य कोटरी नदी में बड़गांव,प्रतापपुर में निर्माण कार्य किया गया जिससे अभी भी किसानों को सिंचाई सुविधा मिल रहा है।प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य के संबंध में वर्ष 2003 से 2018 तक इन 15 साल में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल दो ब्लाक अंतागढ़ व कोयलीबेड़ा में कुल 1022 किलोमीटर सड़क जाल बिछाया गया है।इन दो ब्लाक में करीबन 300 से अधिक गांव में पक्की सड़क का निर्माण किया गया।अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 101 तथा कोयलीबेड़ा में 111 प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य किया गया है।जलाशय जैसे पखांजूर, परोलकोट(खरकट्टा) जलाशय पीव्ही 6,पीव्ही 76,पीव्ही 01,पीव्ही 80,धोड़कटा आदि जलाशय का गेट मरम्मत कार्य साफ सफाई आदि कार्य के लिए करोड़ो रूपये खर्च किये जा चुका है।जिससे किसानों को सिचाई सुविधा उपलब्ध कराया गया है।गांव-गांव में खरीफ व रवी फसल लगाकर अच्छी कमाई कर रही है।इससे अधिक सिंचाई सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए भाजपा सरकार ने बिजली गांव-गांव तक पहुचाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!