पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजूर
भानुप्रतापपुर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ द्वारा लंबे समय से छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया जा रहा है। किंतु प्रदेश सरकार द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे परेशान होकर छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग वन कर्मचारी संघ द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया गया है ।जिसका कि शिवसेना पार्टी द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन किया जा रहा है ।इसी तारतम्य में शिवसेना नेताओं द्वारा भानुप्रतापपुर में धरना छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय वन कर्मचारी संघ के धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन किया एवं प्रदेश की सरकार एवं उसके मुखिया भूपेश बघेल से मांग किया कि वह अविलंब छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ की मांगों को तत्काल पूर्ण करें।
(धर्मेंद्र यादव शिवसेना भानुप्रतापपुर)