पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजूर ।
सेवानिवृत्त होने पर वन विभाग के अधिकारियों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी वन मंडल पश्चिम भानुप्रतापपुर – दिनेश तिवारी को वन विभाग ( रेस्ट हाउस) में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थितजनों की ओर से वन परिक्षेत्र अधिकारी को भावभीनी विदाई दी गई इस मौके पर सभी उपस्थितजनों ने परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट की ।
दिनेश तिवारी का पैतृक निवास – सीधी ( मध्यप्रदेश) ग्राम सलईया विधानसभा क्षेत्र जुरहट में है। सन 1985 में वन विभाग में उनका नौकरी लगा ।सन 1985 से सन 2000 तक डिविजन में मानचित्रकार के पद पर सेवारत रहे। नवंबर सन 2001 से 2012 तक उप परिक्षेत्र में डिप्टी रेंजर के पद पर रहे । सन 2012 में पूर्व भानु प्रतापपुर वन मंडल में रेंजर के पद पर सेवारत थे। जिला यूनियन पूर्व भानुप्रतापपुर तेंदूपत्ता (रेंजर ) दुर्गकोंदल सन 2012 से 2013 तक रहे, काष्ठगार बांसगार अधिकारी पूर्व भानुप्रातपपुर वन मंडल में रहे। कापसी वन परिक्षेत्र अधिकारी के रूप में 2016 में नियुक्त हुए तत्कालीन परिक्षेत्र अधिकारी पीआर सोढ़ी के सेवानिवृत के उपरांत 1 जनवरी 2017 से 24 अप्रेल 2022 तक एक कर्मठ मिलनसार अधिकारी के रूप में वन विभाग में सेवारत रहे ।
वन संरक्षण के दिशा में दिनेश तिवारी का योगदान सराहनीय……
वन परिक्षेत्र अधिकारी तिवारी का हमेशा से वनों की रक्षा के लिए संकल्पित रहे । पर्यावरण संरक्षण के लिए आपके द्वारा
कई जन जागरूकता अभियान चलाया गया जो सफल साबित हुई । लोग वनों की रक्षा के लिए वचनबद्ध होकर वृहद पैमाने में वृक्षारोपण किया आपके प्रयास से वनों की अवैध कटाई पर अंकुश लग पाया है । वन्य प्राणियों के संरक्षण में , कई वन अपराधियों को पकड़ने में आपका योगदान सराहनीय है ।
पता हीं नहीं चला कब समय निकल गया –
दिनेश तिवारी ने कहा की पता ही नहीं चला कि आप सभी के साथ काम करते हुए लम्बा समय बीत गया है। ऐसा लगता कि जैसे मैं कल ही विभाग से जुड़ा । 37 साल की नौकरी करियर में ये समय इतनी जल्दी बीत गया कि आज आपसे विदाई का समय आ गया है। आप सभी के साथ बिताया गया प्रत्येक पल आनंदायी था जिन्हें मैं कभी भी नहीं भूल सकता ।
इस मौके पर डीएफओ ससीगा नंदन के , एच एस उईके एसडीईओ , दिलीप सिन्हा रेंजर कोयलीबेड़ा, परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन कापसी मोहन राम ताम्रकार , विजय पटनायक ,परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन परलकोट, शंकर दास रेंजर पूर्व परलकोट , सुधि राम जिला यूनियन पश्चिम भानु बड़े बाबू , परमेश्वर व्यास जिला यूनियन पश्चिम भानु छोटे बाबू, डिविजन के बाबू अभिषेक तिवारी , बांदे डिप्टी रेंजर आर
हेमंत समरथ , एलआर भगत , आर वैष्णव, टी आर सिन्हा,यशलाल साहू, संजीव कोमरे ,प्रभा तराम , प्रीति दुग्गा, युमुना सारवा , गणेश्वरी राणा , लघु वनोपज समिति के प्रबंधक , समेत कई स्टाफ मौजूद रहे ।