

बुधवार देर रात घोषित हुए प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) के परिणामों में एच.एस.एम ग्लोबल पब्लिक स्कूल बिलासपुर की पलक अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
पलक अग्रवाल हमेशा से मेधावी छात्र रही हैं जिन्होंने कक्षा दसवीं में सीबीएसई बोर्ड में 96% अंक अर्जित किए थे एवं कक्षा 11वीं और 12वीं में एच.एस.एम ग्लोबल पब्लिक स्कूल में रहते हुए आई.आई.टी परीक्षा की तैयारी की ।
एच.एस.एम ग्लोबल पब्लिक स्कूल में अब हिंदुस्तान की सबसे बड़ी एवं सफल कोचिंग संस्था एलन करियर इंस्टीट्यूट के द्वारा आई.आई.टी और नीट जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है ।
पलक अग्रवाल का लक्ष्य अभी जेईई मेंस एवं उसके बाद जेईई एडवांस में सफल होना है जिससे वह अपना करियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में बना पाएं ।
उनकी इस तैयारी में बहुत बड़ी भूमिका एच.एस.एम ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं एलन करियर इंस्टीट्यूट बिलासपुर निभा रहा है ।
एलन करियर इंस्टिट्यूट में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी अध्ययन कर सकते हैं । कक्षा सातवीं से दसवीं में स्कूल की पढ़ाई के अतिरिक्त विभिन्न ओलंपियाड्स की तैयारी कराई जाती है जिसमें आईजेएसओ, एनएसओ, एनटीएससी प्रमुख हैं । जिन बच्चों का सपना इंजीनियर एवं डॉक्टर बनने का है उनके लिए कक्षा 11वीं एवं 12वीं में आईआईटी और नीट की तैयारी एलन करियर इंस्टीट्यूट बिलासपुर में चल रही है । इन सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रारंभ है । अधिक जानकारी के लिए एलन करियर इंस्टीट्यूट बिलासपुर में संपर्क करें ।
