👉आगामी वीवीआइपी भ्रमण के मद्देनजर आयोजित की गई कार्यशाला

👉कंट्रोल रूम एवं पुलिस लाइन परिसर में हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी माह में माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन का छत्तीसगढ़ में लगातार दौरा कार्यक्रम होना है। इस परिपेक्ष्य में पुलिस मुख्यालय रायपुर से क्लोज प्रोटक्शन टीम तैयार करने का निर्देश प्राप्त होने पर *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर जिले के तैनाती से 25 अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम का चयन किया गया है जिन्हें कंट्रोल रूम परिसर में सुरक्षा के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए AIG पुलिस मुख्यालय श्री संजय शर्मा के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वीआईपी सिक्योरिटी,एक्सेस कंट्रोल, एन्टी सेवोटाज, एडवांस लाइजनिंग के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, द्वारा सीपीटी के स्टाफ के कर्तव्य , सुरक्षा की श्रेणियों एवं विभिन्न परिस्थितियों में त्वरित कार्यवाही किए जाने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

पुलिस लाइन परिसर अमरपुर में सभी प्रशिक्षणार्थियों को वेपन हैंडलिंग से संबंधित प्रशिक्षण करवाया गया । साथ ही कारकेड डेमोंसट्रेशन के साथ में सीपीटी के स्टाफ को फील्ड प्रैक्टिस के माध्यम से सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए । इसके साथ ही सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से चेकिंग, फ्रिस्किंग का प्रशिक्षण भी दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री आई तिर्की, रक्षित निरीक्षक श्री राम प्रसाद पैकरा, आर्म्स विशेषज्ञ श्री घनश्याम मनहरे के द्वारा महत्वपूर्ण व्यक्ति की सुरक्षा, रिंग राउंड ड्यूटी, वीआईपी कारकेड की सुरक्षा व मानक सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।
उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के 25 अधिकारी कर्मचारी लाभान्वित हुए।
आगे भी जिले के अन्य स्टाफ को भी उक्त विषय संबंधित प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!