

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 आवास पारा स्थित सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। यहां रहने वाले बन्नाक चौक स्थित होटल संचालक संजू साहू परिवार में आयोजित शोक कार्यक्रम में शामिल होने पूरे परिवार के साथ 1 मार्च को दुर्ग चले गए थे। इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था। इसी बीच उनके भाई संदीप साहू जब घर के सामने से गुजरे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है । अनहोनी की आशंका से उसने अपने भाई को इसकी सूचना दी, जिसने घर पहुंच कर अलमारी की तलाशी ली तो पाया कि अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवर गायब है , जिसकी कीमत 7 से 8 लाख रुपए बताई जा रही है। इनमें से कई गहने तो वह है जो संजू को शादी के समय दहेज में मिले थे जबकि कुछ गहने संजू ने बाद में खरीदे थे।

बिलासपुर में चोर इस कदर सक्रिय है कि मकान को सूना छोड़ने पर वहां चोरी की घटना ना होना ही आश्चर्य की बात रह गई है। एक बार फिर इस चोरी की घटना से पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर पुलिस के होते चोर इतनी आसानी से वारदात को कैसे अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है और आसपास मौजूद सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़ने की बात कह रही है लेकिन इससे पहले भी चोरी की गई घटनाएं हुई है, जिसमें चोर अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं इसलिए इस मामले में भी पुलिस से बहुत अधिक उम्मीद पीड़ित परिवार को नहीं है।

