पिछले 10 वर्षों से बिलासपुर गौ सेवा धाम निरंतर पानी के पात्रों का वितरण करते हुए आ रहा है इस पर गौ माता के लिए पानी की टंकी एवं पक्षियों के लिए सिकोरे साथ ही आम जनता के लिए पानी के घडो का वितरण का कार्य किया गया।।
इस पर आज पहले चरण में उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में श्री विधायक श्री रजनीश सिंह जी (बेलतरा विधायक) एवं कांग्रेश प्रदेश सचिव श्री महेश दुबे टाटा जी व सुरजीत सिंह जी महेश अग्रवाल ,श्री विपुल शर्मा ,विजय ठाकुर बॉबी अग्रवाल, प्रणव शर्मा शत्रुघन यादव गौ कथा वाचक श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास,हिमांशु शर्मा गौरव यादव घनश्याम शर्मा आदर्श शर्मा मंगल अग्रवाल चेतन साहू आरती मराठे,अजीत,बन्टी, सांमत शास्त्री,उपस्थित रहे ।
आज 43 डिग्री तापमान है और पानी की आवश्यकता सभी को बिन पानी के कोई नही रह सकता है इसके लिए पहले चरण पर सदर बाजार गोल बाजार गोलपारा जूनी लाइन मसान गंज चांटा पारा व मुंगेली नाका उसलापुर तक कवर किया जाएगा दूसरे चरण में सरकंडा से लेकर मोपका तक किया जाएगा तीसरे चरण में रेलवे स्टेशन सिरगिट्टी विद्यानगर तिफरा क्षेत्र में पात्र रखे जाएंगे साथ ही आम जनता से निवेदन है कि अपने घर के आगे एक पानी की टंकी अवश्य रखें चिड़िया के लिए पानी और पानी की व्यवस्था अवश्य करें साथी आपके दरवाजे पर कोई व्यक्ति आए तो पानी अवश्य पिलाएं ।।