विद्यालय में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम अंतर्गत( रीटेल) के छात्राओं को प्राचार्य डाॅ ललित शास्त्री के मार्गदर्शन में व्यावसायिक प्रशिक्षक राजेश तिवारी द्वारा मॉल का व्यावसायिक भ्रमण कराया गया जहा छात्राओं को आधुनिक व्यापार के गुण विभिन्न ब्रांड समान के प्रकार आदि से अवगत कराया गया मॉल के ऑपरेशन मैनेजर श्री अवनीश सर के द्वारा छात्राओं को सफल व्यापारी बनने हेतु समय का सदुपयोग करना ईमानदार बने रहना ग्राहक सेवा प्रदान करना आदि बताया गया अंत में कक्षा 12 वी पास होने के बाद विभिन्न रोजगार के अवसर से भी छात्राएं अवगत हुई