हरिभूमि के पत्रकार से पैसा ऐंठने पहुंच गया क्षेत्र का गुंडा बदमाश,  कहने लगा बहुत कमा रहे हो, शराब के लिए दो पैसे

इन दिनों अपराधी शराब पीने के लिए किसी से भी पैसे मांगना अपना अधिकार समझने लगे हैं। बिल्हा क्षेत्र में भी पत्रकार कमल किशोर गर्ग के घर शराब पीने के लिए पैसे मांगने आदतन बदमाश उडगन निवासी मनहरण बंजारे पहुंच गया ।उसने यह तर्क दिया कि पत्रकार आजकल खूब पैसे कमा रहा है इसलिए शराब पीने के लिए पैसे दो। जब कमल किशोर गर्ग ने पैसे देने से मना किया तो मनहरण बंजारे ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मनहरण बंजारे को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
20:58