निजात अभियान के तहत हिर्री पुलिस की कार्यवाही, तोरवा पुलिस ने सटोरिये को पकड़ा, बंगाली स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान

आकाश दत्त मिश्रा

ऑपरेशन निजात के तहत हिर्री पुलिस ने 2 प्रकरणों में कुल 47 पाव देसी प्लेन शराब जप्त किया। मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के दिशा निर्देश पर ग्राम झलफ़ा मोड़ के पास से शांतनु बंजारे और रोहित बघेल के मोटरसाइकिल में रखे प्लास्टिक के थैले में 39 पाव देसी प्लेन शराब जप्त किया। 7 लीटर से अधिक शराब की कीमत ₹3120 बताई जा रही है । एक दूसरे प्रकरण में ग्राम पेंड्री डीह चौक के पास माखनलाल रात्रे के पास से भी पुलिस ने 8 पाव देसी प्लेन मदिरा जप्त किया, जिसकी कीमत ₹640 है। शराब बेचने से हासिल ₹300 भी जप्त किए गए है। हिर्री पुलिस ने आरोपियों के मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

इधर तोरवा पुलिस में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गया विहार नूतन चौक सरकंडा निवासी नितेश यादव को पकड़ा है। ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि बुधवारी बाजार में नितेश यादव गुजरात टाइटन विरुद्ध मुंबई इंडियन के बीच चल रहे आईपीएल मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। सूचना मिलने पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके पास से एक मोबाइल और नगद 1200 रु बरामद हुए।

वही निजात अभियान को लेकर तोरवा पुलिस द्वारा रेलवे बंगाली स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ बैठक की गई ,जिसमें करीब 200 लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सीएसपी पूजा कुमार द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को कहानियों के माध्यम से नशे से होने वाले आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक, पारिवारिक दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई और उन्हें नशा मुक्ति के संबंध में समझाया। सभी नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया । सभी ने इस अभियान में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार के अलावा थाना प्रभारी सुनील तिर्की, बंगाली स्कूल के प्राचार्य महेश बाबू, साइंस टीचर सोहेल सिद्धकी , बंगाली स्कूल के शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!