तोरवा के व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों में से 02 आरोपी गिरफ्तार एक सप्ताह पहले हुआ था आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध

मामले के अन्य आरोपी अभी भी हैं अपने सकुनत से फरार

विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.04.2022 को प्रार्थी मनोज उभरानी निवासी मेन रोड तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, दिनांक 11.04.22 को वह अपने मित्र रोहित अग्रवाल के साथ थाना तोरवा क्षेत्र के रेलवे संस्कृति भवन रोड में वाक कर रहा था, तभी शाम करीब 6:30 बजे मामले का आरोपी ऋषभ पानीकर पिता संजय पानीकर निवासी दयालबंद थाना कोतवाली ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुरानी जमीन संबंधी विवाद की घटना को लेकर जान से मारने की नीयत से रास्ता रोककर गाली गलौच करते लाठी, डंडा,स्टंप से मारपीट किए जाने बाबत रिपोर्ट पर थाना तोरवा जिला बिलासपुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक -142/2022 धारा -341, 294, 506, 307, 34 भा. द. वि. के तहत पंजीबद्ध किया गया था। मामले की गंभीरता को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर द्वारा अलग से टीम गठित की गई थी। मामले में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली महोदया श्रीमती स्नेहिल साहू के निर्देश एवं विशेष मार्गदर्शन में फरार आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था , जो मामले के दो आरोपी 01- नितेश उर्फ नीतू घोरे पिता हरप्रकाश उम्र 24 निवासी दयालबंद दुर्गा मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला बिलासपुर एवं 02 -विकास उर्फ जैनी सराफ पिता स्वर्गीय विनोद सराफ उम्र 33 निवासी नारियल कोठी दयालबंद थाना कोतवाली जिला बिलासपुर के अपने सकुनत पर आने की मुखबीर सूचना मिलने पर विधिवत उनके सकुनत में जाकर दबिश दी गई जो दोनों आरोपी अपने सकुनत पर मिले जिन्हें अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मामले के मुख्य आरोपी ऋषभ पनिकर एवम अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर मामले में विधिवत आज दिनांक 20.04.2022 के 9:15 बजे गिरफ्तार किया जा कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। मामले के अन्य फरार आरोपियों का सरगर्मी से पता तलाश जारी है । शीघ्र ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है ।

मामले में फरार आरोपियों में से दो आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने में थाना तोरवा के निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार थाना प्रभारी थाना तोरवा, उप निरीक्षक रमेश पटेल, प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त, आरक्षक धीरेंद्र सिंह, आरक्षक उदय पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!