पखांजुर से बिप्लब कुण्डू//
पखांजूर-
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 किमी सड़क निर्माण में ठेकेदार गुणवत्ताहिन् कार्य करवा रहे हैं ज्ञात हो की बड़ेझाड़कट्टा से नदीचुआ तक लाखो रुपया की लागत से ग्लोवल कंस्ट्रक्शन कोरबा ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण करवाया जा रहा हैं ताकि सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके मगर ठेकेदार द्वारा सड़क पे बिना रोलर चलाये डामरीकरण कर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं सड़क से की गिट्टी गायव हैं जिसे मजदुर द्वारा एकत्रित कर बिना रोलर पानी छिडकाव कर डामर का कार्य करवा रहे हैं वही संम्बधित उपयंत्री और एस.डी.ओ.दीपक चौवे और इत्तर सिंग मांडवी पहुचकर कार्य बंद करने की बात कहे रहे हैं उन्होंने कहा ट्राइल बेस पे कार्य चालू किया गया हैं अभी हम बी.टी.कंटेंट चेक कर रहे हैं कार्य में कुछ कमी आई और ठेकेदार को कार्य बंद करने का निर्देशित किया गया हैं ! गुणवत्ताहिन् सड़क में ठेकेदार ने आनन-फानन में डामरीकरण चालू कर दिया था चुकी क्षेत्र सुदूर नक्सल प्रभावित हैं जिसका फायदा उठाने के फ़िराक में थे वही जब जिला मुख्यालय में बैठे ईई.को घटिया निर्माण की जानकारी मिली तब सभी कर्मचारीओ को व ठेकेदार को फटकार लगाये हुए सही निर्माण करवाने की बात कही व कार्य बंद करवा दिया हलाकि देखते देखते ठेकेदार ने एक से आधा किमी सडक पे डामरीकरण करवा चुके हैं जिसे मौके पे मौजूद उपयंत्री ख़ामोशी से देखते हुए ट्राइल निर्माण की बात कहे रहे हैं जब उनसे पूछा गया की जिनते दुरी पे डामरीकरण किया गया गया हैं क्या ठेकेदार द्वारा पुनः डामरीकरण करवाएंगे इसी बातो से उन्यंत्री कुछ भी कहने से बचते नजर आये ! दरअसल मामला अंदरूनी क्षेत्र का हैं ठेकेदार और उपयंत्री मिलकर घटिया निर्माण करवा रहे हैं जिसकी जानकारी क्षेत्र विधायक को दे दी गई हैं मामले को तुल पकड़ता देख उपयंत्री एस.डी.ओ.और इई. कार्य को सुधरने की बात कहे रहे हैं ट्राइल बेस बोलकर ठेकेदार ने बिना रोलर व पानी छिडकाव कर तकरीवन आधा किमी सड़क पे डामर डलवा दिया जो अभी से निकल रहा हैं ऐसे में ठेकेदार ख़राब निर्माण करवा रहे हैं
इस संम्बध में दीपक चौबे उपयंत्री ने कहा ट्राइल बेस में कार्य चालू किया था कार्य में कुछ खराबी हैं इसी वजह से बंद किया गया
इस संम्बध में इत्तर सिंग मांडवी एस.डी.ओ. ने कहा ठेकेदार का निर्माण सही नहीं था कार्य सुधरने की हिदायद दिया गया हैं इसके बाद कार्य सुरु किया जायेगा