

गुरुवार को रतनपुर खुटाघाट जलाशय गर्मी की फसल और ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद तालाबों में पानी भरने के लिए खूंटाघाट बांध से पानी छोड़ा गया बड़े बांध से जहां 200 क्यूसेक मिलियन पानी छोड़ा गया तो वही छोटे बांध से 50 क्यूसेक मिलियन पानी छोड़ा गया है अगले 7 दिनों तक नहर के माध्यम से पानी छोड़ा जाएगा जो बेलतरा सीपत होते हुए मस्तूरी के ग्रामीण अंचलों तक नहर के माध्यम से पानी पहुंच सकेगी गौरतलब है कि हर वर्ष इसी तरह गर्मी के दिनों में जिला प्रशासन के द्वारा पानी ग्रामीण क्षेत्रों को उपलब्ध कराया जाता है जिला पंचायत के द्वारा भी एक प्रस्ताव पानी छोड़ने को लेकर पारित किया गया था जिसके बाद गुरुवार को यहां से पानी को छोड़ा गया है गुरुवार को जब खुटाघाट बांध से नहर में पानी छोड़ा जा रहा था उस पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान सभापति अंकित चौराहा रतनपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे

