पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-/
पखांजुर।
क्षेत्र में लगातार दुसरे दिन एक और शर्मनाक घटना हुआ उजागर
क्षेत्र मे लगतार दूसरे दिन नाबालिग से दुष्कर्म के मामला और आज 6 साल की बच्ची के साथ हुई इस घिनौनी वारदात से क्षेत्रवासी भी सकते मे है !
ज्ञात हो कि कल ही एक दुष्कर्मी चाचा ने अपने नाबालिग भतीजी से लगतार महीने भर से दैहिक शोषण का मामला सामने आया था ।
आज की शर्मनाक घटना को एसडीओपी अंतागढ़ अमर सिदार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की 6 वर्ष के नाबालिग बच्ची के माता पिता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके बच्ची के साथ गांव के ही आरोपी सियाराम वट्टी द्वारा 10-4-2022 को जबरन दुष्कर्म किया गया।
मामले के संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी के निर्दैशन पर तत्काल धारा 376 एवं 6 पास्को एक्ट के तहत थाना अंतागढ़ में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
थाना के महिला पुलिस अधिकारी ने बच्ची से विस्तृत पूछताछ कर पूख्ता सबूत के आधार पर आरोपी सियाराम वट्टी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना घिनौनी कृत्य को कबुल कर लिया ।मौके पर गिरफ्तार कर आज दिनांक 13-04-2022 को आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया !